ETV Bharat / sports

रोनाल्डो के न खेलने पर कोरियाई फैन्स ने किया मुकदमा - क्रिस्टियानों रोनाल्डो

जुवेंतस और दक्षिण कोरिया की ऑल स्टार्स टीम के बीच हुए मैच में स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानों रोनाल्डो के न खेलने के कारण फैन्स ने आयोजकों पर केस किया है.

ronaldo
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 8:08 PM IST

सियोल : प्री-सीजन टूर के दौरान जुवेंतस और दक्षिण कोरिया लीग की ऑल स्टार्स टीम के बीच हुए मैच में करिश्माई फारवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के न खेलने के कारण फैन्स ने आयोजकों पर केस किया है. इटली के क्लब ने पिछले सप्ताह के-लीग ऑल स्टार्स के खिलाफ एक रोमांचक मैच में 3-3 से ड्रॉ खेला, लेकिन रोनाल्डो पूरे मुकाबले के दौरान बेंच पर ही बैठे रहे.

एक वेबसाइट के अनुसार, मैच के आयोजक फास्ता इएनसी ने कहा था कि रोनाल्डो इस मुकाबले में खेलने के लिए बाध्य हैं, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं खेले जिससे फैन्स बहुत गुस्से में हैं.

क्रिस्टियानों रोनाल्डो
क्रिस्टियानों रोनाल्डो

फैन्स की ओर से मुकदमा लड़ रहे कोरियन वकील किम मिन-की ने कहा कि वह मैच रिफंड के रूप में 53 यूरो और प्रत्येक ग्राहक को हुई पेरशानी के लिए 759 यूरो मुआवजे की मांग करेंगे.

नेमार पर दुष्कर्म का ओराप लगाने वाली मॉडल जांच के घेरे में

किम ने कहा, "कई फैन्स ने केवल रोनाल्डो को देखने के लिए ही टिकट खरीदी थी. फास्ता ने घोषणा की थी कि कम्पनी ने जुवेंतस के साथ एक साझेदारी की है जिसके तहत रोनाल्डो कम से कम 45 मिनट तक खेलेंगे. इसके अलावा, वह एक फैन साइनिंग इवेंट में भी हिस्सा लेंगे."

उन्होंने कहा, "आमतौर पर इस मामले में टिकट की कीमत रिफंड की जाती है, लेकिन कम्पनी ने झूठे प्रायोजक के जरिए फुटबॉल फैन्स का फायदा उठाया जिसके कारण मैं इसे एक स्पेशल केस मानूंगा."

जुवेंतस इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन है और इस मुद्दे पर अभी तक क्लब ने कोई बयान नहीं दिया है.

सियोल : प्री-सीजन टूर के दौरान जुवेंतस और दक्षिण कोरिया लीग की ऑल स्टार्स टीम के बीच हुए मैच में करिश्माई फारवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के न खेलने के कारण फैन्स ने आयोजकों पर केस किया है. इटली के क्लब ने पिछले सप्ताह के-लीग ऑल स्टार्स के खिलाफ एक रोमांचक मैच में 3-3 से ड्रॉ खेला, लेकिन रोनाल्डो पूरे मुकाबले के दौरान बेंच पर ही बैठे रहे.

एक वेबसाइट के अनुसार, मैच के आयोजक फास्ता इएनसी ने कहा था कि रोनाल्डो इस मुकाबले में खेलने के लिए बाध्य हैं, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं खेले जिससे फैन्स बहुत गुस्से में हैं.

क्रिस्टियानों रोनाल्डो
क्रिस्टियानों रोनाल्डो

फैन्स की ओर से मुकदमा लड़ रहे कोरियन वकील किम मिन-की ने कहा कि वह मैच रिफंड के रूप में 53 यूरो और प्रत्येक ग्राहक को हुई पेरशानी के लिए 759 यूरो मुआवजे की मांग करेंगे.

नेमार पर दुष्कर्म का ओराप लगाने वाली मॉडल जांच के घेरे में

किम ने कहा, "कई फैन्स ने केवल रोनाल्डो को देखने के लिए ही टिकट खरीदी थी. फास्ता ने घोषणा की थी कि कम्पनी ने जुवेंतस के साथ एक साझेदारी की है जिसके तहत रोनाल्डो कम से कम 45 मिनट तक खेलेंगे. इसके अलावा, वह एक फैन साइनिंग इवेंट में भी हिस्सा लेंगे."

उन्होंने कहा, "आमतौर पर इस मामले में टिकट की कीमत रिफंड की जाती है, लेकिन कम्पनी ने झूठे प्रायोजक के जरिए फुटबॉल फैन्स का फायदा उठाया जिसके कारण मैं इसे एक स्पेशल केस मानूंगा."

जुवेंतस इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन है और इस मुद्दे पर अभी तक क्लब ने कोई बयान नहीं दिया है.

Intro:Body:

रोनाल्डो के न खेलने पर कोरियाई फैन्स ने किया मुकदमा  



जुवेंतस और दक्षिण कोरिया लीग की ऑल स्टार्स टीम के बीच हुए मैच में स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानों रोनाल्डो के न खेलने के कारण फैन्स ने आयोजकों पर केस किया है.     

    

सियोल : प्री-सीजन टूर के दौरान जुवेंतस और दक्षिण कोरिया लीग की ऑल स्टार्स टीम के बीच हुए मैच में करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के न खेलने के कारण फैन्स ने आयोजकों पर केस  किया है. इटली के क्लब ने पिछले सप्ताह के-लीग ऑल स्टार्स के खिलाफ एक रोमांचक मैच में 3-3 से ड्रॉ खेला, लेकिन रोनाल्डो पूरे मुकाबले के दौरान बेंच पर ही बैठे रहे.



एक वेबसाइट के अनुसार, मैच के आयोजक फास्ता इएनसी ने कहा था कि रोनाल्डो इस मुकाबले में खेलने के लिए बाध्य हैं, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं खेले जिससे फैन्स बहुत गुस्से में हैं.



फैन्स की ओर से मुकदमा लड़ रहे कोरियन वकील किम मिन-की ने कहा कि वह मैच रिफंड के रूप में 53 यूरो और प्रत्येक ग्राहक को हुई पेरशानी के लिए 759 यूरो मुआवजे की मांग करेंगे.



किम ने कहा, "कई फैन्स ने केवल रोनाल्डो को देखने के लिए ही टिकट खरीदी थी. फास्ता ने घोषणा की थी कि कम्पनी ने जुवेंतस के साथ एक साझेदारी की है जिसके तहत रोनाल्डो कम से कम 45 मिनट तक खेलेंगे. इसके अलावा, वह एक फैन साइनिंग इवेंट में भी हिस्सा लेंगे."



उन्होंने कहा, "आमतौर पर इस मामले में टिकट की कीमत रिफंड की जाती है, लेकिन कम्पनी ने झूठे प्रायोजक के जरिए फुटबॉल फैन्स का फायदा उठाया जिसके कारण मैं इसे एक स्पेशल केस मानूंगा."



जुवेंतस इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन है और इस मुद्दे पर अभी तक क्लब ने कोई बयान नहीं दिया है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.