तुरिन : 51 वर्षीय मस्सिमिलियानो एलेग्री ने 2014 में टीम का मुख्य कोच बनने के बाद से लगातार पांच सीजन क्लब को इटली लीग का खिताब दिलाया. हालांकि, वे जुवेंतस को यूरोपीय चैंपियंस लीग का खिताब नहीं दिला पाए.
उनके मार्गदर्शन में जुवेंतस ने इस सीजन पुर्तगाल के करिश्माई फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भी खरीदा, लेकिन इस सीजन में चैंपियंस लीग में क्लब को सफलता नहीं मिली.
जुवेंतस इस सीजन कोपा इटालिया का खिताब भी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. उसे क्वार्टर फाइनल में उलटफेर का शिकार होना पड़ा.
यह भी पढ़ें- फुटबॉल: स्टीमाक के कोच बनने से भारतीय खिलाड़ी खुश
इस सीजन जुवेंतस को अभी दो मुकाबले और खेलने हैं. वो रविवार को अपने घरेलू मैदान पर अटलांटा की टीम का सामना करेगी. जुवेंतस के कोच के रूप में एलेग्री का अंतिम मुकाबला 26 मई को सैम्पडोरिया के खिलाफ होगा.