ETV Bharat / sports

ISL: चेन्नयिन एफसी और ईस्ट बंगाल ने गोलरहित ड्रॉ खेला - ईस्ट बंगाल

चेन्नईयिन एफसी इस ड्रा के बाद तीन मैच में सात अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि ईस्ट बंगाल चार मैचों में दो अंक के साथ नौंवे स्थान पर है.

ISL: Chennaiyin FC and East Bengal played a goalless draw
ISL: Chennaiyin FC and East Bengal played a goalless draw
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 9:39 AM IST

वास्को: चेन्नइयिन एफसी को शुक्रवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में एससी ईस्ट बंगाल ने गोलरहित ड्रा पर रोक दिया.

दो बार की चैम्पियन ने सत्र की शुरूआत दो जीत से की थी लेकिन वह कोलकाता की जूझ रही टीम के खिलाफ बेहतर नतीजा हासिल नहीं कर सकी.

चेन्नईयिन एफसी इस ड्रा के बाद तीन मैच में सात अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि ईस्ट बंगाल चार मैचों में दो अंक के साथ नौंवे स्थान पर है.

इससे पहले गत चैंपियन मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को यहां एटीके मोहन बागान पर 5-1 की आसान जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें- ISL: मुंबई सिटी ने एटीके मोहन बागान को हराया

पिछले साल फाइनल में पहुंची इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में मुंबई सिटी की ओर से विक्रम प्रताप सिंह (चौथे और 25वें मिनट) ने दो जबकि इगोर एंगुलो (38वें मिनट), मोर्तादा फॉल (47वें मिनट) और बिपिन सिंह (52वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.

एटीके मोहन बागान की ओर से एकमात्र गोल स्थानापन्न खिलाड़ी डेविड विलियम्स ने 60 वें मिनट में दागा.

एक अन्य मुकाबले में हेक्टर रोडस और एरिदाई सुआरेज के दो-दो गोल की मदद से ओडिशा एफसी ने मंगलवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले में एससी ईस्ट बंगाल को 6-4 से हराया.

एससी ईस्ट बंगाल को डेरेन सिडोएल (13वें मिनट) ने बढ़त दिलाई. टीम की ओर से डेनियल चीमा (90वें, 90 प्लस दो मिनट) ने दो गोल दागे जबकि सेमबोई हाओकिप (80वें मिनट) ने एक गोल किया.

ओडिशा एफसी ने हालांकि रोडस (33वें, 40वें मिनट), सुआरेज (71वें, 90 प्लस चार मिनट), जावी हर्नांडेज (45वें मिनट) और इशाक वनलालरुआतफेला (82वें मिनट) के गोल की मदद से जीत दर्ज की.

वास्को: चेन्नइयिन एफसी को शुक्रवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में एससी ईस्ट बंगाल ने गोलरहित ड्रा पर रोक दिया.

दो बार की चैम्पियन ने सत्र की शुरूआत दो जीत से की थी लेकिन वह कोलकाता की जूझ रही टीम के खिलाफ बेहतर नतीजा हासिल नहीं कर सकी.

चेन्नईयिन एफसी इस ड्रा के बाद तीन मैच में सात अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि ईस्ट बंगाल चार मैचों में दो अंक के साथ नौंवे स्थान पर है.

इससे पहले गत चैंपियन मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को यहां एटीके मोहन बागान पर 5-1 की आसान जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें- ISL: मुंबई सिटी ने एटीके मोहन बागान को हराया

पिछले साल फाइनल में पहुंची इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में मुंबई सिटी की ओर से विक्रम प्रताप सिंह (चौथे और 25वें मिनट) ने दो जबकि इगोर एंगुलो (38वें मिनट), मोर्तादा फॉल (47वें मिनट) और बिपिन सिंह (52वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.

एटीके मोहन बागान की ओर से एकमात्र गोल स्थानापन्न खिलाड़ी डेविड विलियम्स ने 60 वें मिनट में दागा.

एक अन्य मुकाबले में हेक्टर रोडस और एरिदाई सुआरेज के दो-दो गोल की मदद से ओडिशा एफसी ने मंगलवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले में एससी ईस्ट बंगाल को 6-4 से हराया.

एससी ईस्ट बंगाल को डेरेन सिडोएल (13वें मिनट) ने बढ़त दिलाई. टीम की ओर से डेनियल चीमा (90वें, 90 प्लस दो मिनट) ने दो गोल दागे जबकि सेमबोई हाओकिप (80वें मिनट) ने एक गोल किया.

ओडिशा एफसी ने हालांकि रोडस (33वें, 40वें मिनट), सुआरेज (71वें, 90 प्लस चार मिनट), जावी हर्नांडेज (45वें मिनट) और इशाक वनलालरुआतफेला (82वें मिनट) के गोल की मदद से जीत दर्ज की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.