फातोरदा : हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में शनिवार को यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी और हैदराबाद एफसी के बीच खेला गया सीजन का नौवां मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा.
बेंगलुरु को दो मैचों में लगातार दूसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और उसके दो अंक हो गए हैं और वह तालिका में छठे नंबर पर कायम है.
वहीं, हैदराबाद का यह पहला ड्रॉ है और अब उसके दो मैचों से चार अंक हो गए हैं और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर रहा.
-
FULL-TIME | #BFCHFC
— Indian Super League (@IndSuperLeague) November 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We have the first goalless draw of the #HeroISL 2020-21 season!#LetsFootball pic.twitter.com/k0znumvd5h
">FULL-TIME | #BFCHFC
— Indian Super League (@IndSuperLeague) November 28, 2020
We have the first goalless draw of the #HeroISL 2020-21 season!#LetsFootball pic.twitter.com/k0znumvd5hFULL-TIME | #BFCHFC
— Indian Super League (@IndSuperLeague) November 28, 2020
We have the first goalless draw of the #HeroISL 2020-21 season!#LetsFootball pic.twitter.com/k0znumvd5h
हैदराबाद ने अच्छी शुरुआत की और गेंद पर कब्जा रखा लेकिन मैच का पहला हमला बेंगलुरू के लिए आशिक कुरुनियन ने छठे मिनट में किया.
दोनों टीमें गेंद पर अधिक से अधिक कब्जा बनाए रखते हुए मूव की तलाश में थीं लेकिन ऐसा करते हुए 20 मिनट निकल गए.
इसी बीच हैदराबाद ने एक अच्छा हमला किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. बेंगलुरू की टीम गेंद को लेकर हैदराबाद के पाले में जाती लेकिन हैदराबाद के डिफेंडर सावधान थे.
23वें मिनट में बेंगलुरू के एरिक पार्टालू को पीला कार्ड मिला. 24वें मिनट में हैदराबाद ने एक जोरदार हमला किया लेकिन गोलकीपर ने हैदराबाद के कप्तान एरिडेन सांटाना के प्रयास को नाकाम कर दिया.
सांटाना ने लुइस सास्ट्रे के कार्नर पर फ्री हेडर लिया था, जो गोल के अंदर जा रहा था लेकिन संधू सावधान थे.
35वें मिनट में चोटिल होने के कारण हैदराबाद के जोएल जोसेफ चियानीज बाहर गए और मोहम्मद यासिर ने उनकी जगह ली. 40वें मिनट में हालीचरण नरजारे ने बाक्स के अंदर क्रास दिया.
निखिल पुजारी तेजी से वहां पहुंचे लेकिन वह कुछ कर पाते उससे पहले ही रेफरी ने उन्हें आफसाइड करार दिया. 45वें मिनट में हैदराबाद के कॉर्नर स्पेशलिस्ट सास्ट्रे चोटिल हुए और हितेश शर्मा ने उनकी जगह ली.