पणजी : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में बम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में आज केरला ब्लास्टर्स का सामना मौजूदा विजेता एटीके मोहन बागान से होगा. एक बार फिर से ये टूर्नामेंट दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. इसमें भाग लेने वाली सभी टीमें पहले से ही गोवा में मौजूद है, जहां उन्हें बायो सिक्योर बबल में रखा गया है.
-
🟡🔵 𝕄𝔸𝕋ℂℍ𝔻𝔸𝕐 🟢🔴
— K e r a l a B l a s t e r s F C (@KeralaBlasters) November 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We're 🔙 in action tonight 🤩
Come on you Blasters! #KBFCATKMB #YennumYellow #HeroISL pic.twitter.com/oJpZ9ZzLC3
">🟡🔵 𝕄𝔸𝕋ℂℍ𝔻𝔸𝕐 🟢🔴
— K e r a l a B l a s t e r s F C (@KeralaBlasters) November 20, 2020
We're 🔙 in action tonight 🤩
Come on you Blasters! #KBFCATKMB #YennumYellow #HeroISL pic.twitter.com/oJpZ9ZzLC3🟡🔵 𝕄𝔸𝕋ℂℍ𝔻𝔸𝕐 🟢🔴
— K e r a l a B l a s t e r s F C (@KeralaBlasters) November 20, 2020
We're 🔙 in action tonight 🤩
Come on you Blasters! #KBFCATKMB #YennumYellow #HeroISL pic.twitter.com/oJpZ9ZzLC3
आईएसएल का 2020-21 सीजन अब तक का सबसे बड़ा सीजन होगा क्योंकि इस बार ईस्ट बंगाल के रूप में एक और टीम इससे जुड़ गई है और लीग में भाग लेने वाली टीमों की संख्या 10 से बढ़कर 11 हो गई है जबकि इस सीजन में मैचों की संख्या भी 115 हो गई, जबकि पिछले सीजन में 95 मैच खेले गए थे,
दोनों टीमें लीग में पुरानी हैं और दोनों का ही फैन बेस जबरदस्त है. यही नहीं, दोनों के बीच लीग में जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता रही है. आठ महीने बाद भारत के स्टेडियमों में खेल का आयोजन हो रहा है और आईएसएल इसका सूत्रधार बना है. इसीलिए लीग के सातवें सीजन की शुरुआत दो जबरदस्त टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से हो रही है। दोनों टीमें तीसरी बार सीजन ओपनर में आमने-सामने हैं.
इससे पहले के दो मुकाबलों में केरला ब्लास्टर्स की जीत हुई है और अब देखने वाली बात ये है कि क्या वो तीसरी बार भी ये कमाल कर पाएगा.
-
🚨MATCHDAY!!🚨
— ATK Mohun Bagan FC (@atkmohunbaganfc) November 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Our boys will battle it out in the season opener against @KeralaBlasters ! 🤩#Mariners, where will you be watching the match from? 🤔💭#ATKMohunBagan #JoyMohunBagan #KBFCATKMB #IndianFootball pic.twitter.com/tzVCqUyFbO
">🚨MATCHDAY!!🚨
— ATK Mohun Bagan FC (@atkmohunbaganfc) November 20, 2020
Our boys will battle it out in the season opener against @KeralaBlasters ! 🤩#Mariners, where will you be watching the match from? 🤔💭#ATKMohunBagan #JoyMohunBagan #KBFCATKMB #IndianFootball pic.twitter.com/tzVCqUyFbO🚨MATCHDAY!!🚨
— ATK Mohun Bagan FC (@atkmohunbaganfc) November 20, 2020
Our boys will battle it out in the season opener against @KeralaBlasters ! 🤩#Mariners, where will you be watching the match from? 🤔💭#ATKMohunBagan #JoyMohunBagan #KBFCATKMB #IndianFootball pic.twitter.com/tzVCqUyFbO
पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब से लेकर आज तक काफी कुछ बदल चुका है. केरला ब्लास्टर्स के लिए मुख्य कोच के तौर पर एल्को स्काटोरी की जगह कीबू विकुना ले चुके हैं. ये वही विकुना हैं, जिन्होंने बीते सीजन में मोहन बागान को आई-लीग खिताब दिलाया था और यह सब उन्होंने अपने अटैकिंग फुटबाल के दम पर किया था. अब विकुना के सामने नई चुनौती है और उन्हें खुद को साबित करना है.
इस बीच, केरला की विपक्षी, मौजूदा चैम्पियन और तीन बार के विजेता एटीके मोहन बागान खिताब के दावेदार के रूप में सीजन की शुरुआत करना चाहेगा, क्योंकि मुख्य कोच एंटोनियो लोपेज हाबास की देखरेख में इसने अपनी टीम को मजबूती प्रदान की है.
ISL 2020-21: आज से शुरू होगा ISL का सातवां सीजन, जानिए इस सीजन क्या कुछ है खास
दोनों टीमों के मुख्य कोच स्पेनिश हैं और फुटबाल के माहिर हैं. साथ ही दोनों टीमों में कई बड़े नाम हैं और दोनों का फैन बेस काफी जबरदस्त है. एसे में भारत में खेलों के लिहाज से सामान्य होते हालात में फुटबाल की वापसी एक रोमांचक मैच से होने के आसार हैं. इन दोनों के बीच होने वाला हर मैच रोमांचक और देखने लायक होता है, ऐसे में लीग की शुरुआत इन दोनों की भिड़ंत से होने से बेहतर और कोई विकल्प नहीं.