ETV Bharat / sports

UAE और बहरीन के खिलाफ दोस्ताना मैचों के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम का एलान - Football Team

भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेर्बी ने यूएई और बहरीन के खिलाफ आगामी दोस्ताना मैचों के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है.

Indian women football team  UAE  Bahrain  friendly matches  यूएई  बहरीन  भारतीय महिला फुटबॉल टीम  फुटबॉल टीम  खेल समाचार  Indian Women Football Team  Football Team  Sports News
भारतीय महिला फुटबॉल टीम
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 6:08 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनर्बी ने यूएई और बहरीन में होने वाले दोस्ताना मुकाबलों के लिए 23 सदस्यीय टीम घोषित की. टीम अभी जमशेदपुर में शिविर में है और वे 29 सितंबर को नई दिल्ली जाएगी.

जहां से वे संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय टीम के साथ दो अक्टूबर और ट्यूनिशिया की राष्ट्रीय टीम के साथ चार अक्टूबर को दोस्ताना मुकाबले के लिए यूएई जाएगी. टीम इसके बाद बहरीन जाएगी, जहां उसे बहरीन की राष्ट्रीय टीम के खिलाफ 10 अक्टूबर और चीनी ताइपे के खिलाफ 13 अक्टूबर को दोस्ताना मैच खेलने हैं.

यह भी पढ़ें: Big Decision: 'ऑनलाइन रमी एक Skill वाला खेल, इस पर बैन असंवैधानिक'

टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: अदिति चौहान, माएबाम लिंथोएनगाम्बी देवी और श्रेया हुडा.

डिफेंडर: दालिमा चिबेर, स्वीटी देवी, ऋतु रानी, आशालता देवी, रंजना चानू, मिशेल कासतान्हा, मनीषा पना और अस्ताम ओराऑन.

मिडफील्डर: संगीता बासफोर, इंदुमति काथिरेसान, संजू और मार्टिना थोकचोम.

फॉरवर्ड: डांगमेई ग्रैस, अंजू तमांग, संधिया रंगनाथन, सौम्या गुगुलोथ, मनीषा कल्याण, सुमति कुमारी, प्यारी जाजा और रेणु.

नई दिल्ली: भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनर्बी ने यूएई और बहरीन में होने वाले दोस्ताना मुकाबलों के लिए 23 सदस्यीय टीम घोषित की. टीम अभी जमशेदपुर में शिविर में है और वे 29 सितंबर को नई दिल्ली जाएगी.

जहां से वे संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय टीम के साथ दो अक्टूबर और ट्यूनिशिया की राष्ट्रीय टीम के साथ चार अक्टूबर को दोस्ताना मुकाबले के लिए यूएई जाएगी. टीम इसके बाद बहरीन जाएगी, जहां उसे बहरीन की राष्ट्रीय टीम के खिलाफ 10 अक्टूबर और चीनी ताइपे के खिलाफ 13 अक्टूबर को दोस्ताना मैच खेलने हैं.

यह भी पढ़ें: Big Decision: 'ऑनलाइन रमी एक Skill वाला खेल, इस पर बैन असंवैधानिक'

टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: अदिति चौहान, माएबाम लिंथोएनगाम्बी देवी और श्रेया हुडा.

डिफेंडर: दालिमा चिबेर, स्वीटी देवी, ऋतु रानी, आशालता देवी, रंजना चानू, मिशेल कासतान्हा, मनीषा पना और अस्ताम ओराऑन.

मिडफील्डर: संगीता बासफोर, इंदुमति काथिरेसान, संजू और मार्टिना थोकचोम.

फॉरवर्ड: डांगमेई ग्रैस, अंजू तमांग, संधिया रंगनाथन, सौम्या गुगुलोथ, मनीषा कल्याण, सुमति कुमारी, प्यारी जाजा और रेणु.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.