ETV Bharat / sports

भूटान को 10-1 से रौंदकर भारतीय फुटबॉल टीम फाइनल में - साइ संखाई

सैफ अंडर-15 चैंपियनशिप में भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने भूटान को 10-1 से हरा दिया. भारत की ओर से साइ संखाई, लींडा कोम सेर्थो, सुमती कुमारी, प्रियंका सुजीश और किरण ने गोल दागे.

ट्वीट
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 11:33 AM IST

थिम्पू (भूटान): भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने सैफ अंडर-15 चैंपियनशिप के मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान भूटान को 10-1 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की.

साइ संखाई (63वें, 64वें और 72वें) टूर्नामेंट में दूसरी बार हैट्रिक बनाने में सफल रहीं. लींडा कोम सेर्थो (19वें और 54वें), सुमती कुमारी (24वें और 86वें) और किरण (15वें और 21वें) ने दो-दो गोल किए जबकि प्रियंका सुजीश ने आठवें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया.

ट्वीट
ट्वीट

हालांकि भूटान ने नौंवें मिनट में ही सांगे वांगमो के गोल से स्कोर 1-1 कर दिया लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया.

मध्यांतर तक भारतीय टीम 5-1 से आगे थी.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम
भारतीय महिला फुटबॉल टीम

दिन के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने नेपाल को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी.

थिम्पू (भूटान): भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने सैफ अंडर-15 चैंपियनशिप के मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान भूटान को 10-1 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की.

साइ संखाई (63वें, 64वें और 72वें) टूर्नामेंट में दूसरी बार हैट्रिक बनाने में सफल रहीं. लींडा कोम सेर्थो (19वें और 54वें), सुमती कुमारी (24वें और 86वें) और किरण (15वें और 21वें) ने दो-दो गोल किए जबकि प्रियंका सुजीश ने आठवें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया.

ट्वीट
ट्वीट

हालांकि भूटान ने नौंवें मिनट में ही सांगे वांगमो के गोल से स्कोर 1-1 कर दिया लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया.

मध्यांतर तक भारतीय टीम 5-1 से आगे थी.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम
भारतीय महिला फुटबॉल टीम

दिन के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने नेपाल को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी.

Intro:Body:

भूटान को 10-1 से रौंदकर भारतीय फुटबॉल टीम फाइनल में



 





सैफ अंडर-15 चैंपियनशिप में भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने भूटान को 10-1 से हरा दिया. भारत की ओर से साइ संखाई, लींडा कोम सेर्थो, सुमती कुमारी, प्रियंका सुजीश और किरण ने गोल दागे.





थिम्पू (भूटान): भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने सैफ अंडर-15 चैंपियनशिप के मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान भूटान को 10-1 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की.



साइ संखाई (63वें, 64वें और 72वें) टूर्नामेंट में दूसरी बार हैट्रिक बनाने में सफल रहीं. लींडा कोम सेर्थो (19वें और 54वें), सुमती कुमारी (24वें और 86वें) और किरण (15वें और 21वें) ने दो-दो गोल किए जबकि प्रियंका सुजीश ने आठवें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया.



हालांकि भूटान ने नौंवें मिनट में ही सांगे वांगमो के गोल से स्कोर 1-1 कर दिया लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया.



मध्यांतर तक भारतीय टीम 5-1 से आगे थी.



दिन के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने नेपाल को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.



भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.