ETV Bharat / sports

ISL-7 : गोवा की कमजोर डिफेंस के सामने हैदराबाद - FC Goa

आईएसएल में बुधवार को हैदराबाद एफसी का सामना जुआन फेरांडो की नेतृत्व वाली एफसी गोवा से होगा.

ISL-7
ISL-7
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 9:37 AM IST

गोवा: हैदराबाद एफसी के लिए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का सातवां सीजन अब तक मिला जुला रहा है. पांच मैचों तक अजेय रहने के बाद पिछले दो मैचों में लगातार दो हार झेलने के बाद मैनुएल मारक्वेज की हैदराबाद टीम आठवें नंबर खिसक गई है.

हैदराबाद को अब आज तिलक मैदान पर एफसी गोवा का सामना करना है. लेकिन गोवा का डिफेंस कमजोर दिख रहा है और ऐसे में हैदराबाद के पास इस मैच में फिर से वापसी करने का मौका होगा.

हैदराबाद एफसी
हैदराबाद एफसी

छठे नंबर पर काबिज गोवा ने अब तक 10 गोल किए हैं, लेकिन कमजोर डिफेंस के कारण उसने नौ गोल खाएं भी है. टीम के नाम अब तक केवल एक ही क्लीन शीट है.

मारक्वेज गोवा की कमजोर डिफेंस से अवगत है और वह जानते हैं कि उनके पास यहां जीत का मौका है.

ओलंपिक 1956 में चौथे स्थान पर रही फुटबॉल टीम के सदस्य निखिल नंदी का निधन

हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक छह गोल किए हैं. लेकिन टीम ने दिखाया है कि वे सेट पीस में किसी भी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं.

गोवा के कोच जुआन फेरांडो क्लीन शीट न होने के बावजूद टीम की डिफेंस पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं.

गोवा: हैदराबाद एफसी के लिए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का सातवां सीजन अब तक मिला जुला रहा है. पांच मैचों तक अजेय रहने के बाद पिछले दो मैचों में लगातार दो हार झेलने के बाद मैनुएल मारक्वेज की हैदराबाद टीम आठवें नंबर खिसक गई है.

हैदराबाद को अब आज तिलक मैदान पर एफसी गोवा का सामना करना है. लेकिन गोवा का डिफेंस कमजोर दिख रहा है और ऐसे में हैदराबाद के पास इस मैच में फिर से वापसी करने का मौका होगा.

हैदराबाद एफसी
हैदराबाद एफसी

छठे नंबर पर काबिज गोवा ने अब तक 10 गोल किए हैं, लेकिन कमजोर डिफेंस के कारण उसने नौ गोल खाएं भी है. टीम के नाम अब तक केवल एक ही क्लीन शीट है.

मारक्वेज गोवा की कमजोर डिफेंस से अवगत है और वह जानते हैं कि उनके पास यहां जीत का मौका है.

ओलंपिक 1956 में चौथे स्थान पर रही फुटबॉल टीम के सदस्य निखिल नंदी का निधन

हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक छह गोल किए हैं. लेकिन टीम ने दिखाया है कि वे सेट पीस में किसी भी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं.

गोवा के कोच जुआन फेरांडो क्लीन शीट न होने के बावजूद टीम की डिफेंस पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.