ETV Bharat / sports

एएफसी चैंपियंस लीग का कार्यक्रम जारी, ग्रुप ई मैचों की मेजबानी करेगा एफसी गोवा - AFC Champions League news

एएफसी ने गुरुवार को एसीएल 2021 के ग्रुप चरण के मैचों के स्थलों की पुष्टि की और आईएसएल सूत्र के अनुसार गोवा को ग्रुप ई मैचों की मेजबानी के लिए चुना गया है.

AFC Champions League
AFC Champions League
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 2:58 PM IST

कुआलालंपुर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम एफसी गोवा एएफसी चैंपियंस लीग (एसीएल) के ग्रुप ई मैचों की मेजबानी मडगांव के फतोर्डा स्टेडियम में करेगी.

ये भी पढ़े- रियल कश्मीर के मैसन राबर्टसन पर लगा चार मैच का प्रतिबंध हटा

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने गुरुवार को एसीएल 2021 के ग्रुप चरण के मैचों के स्थलों की पुष्टि की और आईएसएल सूत्र के अनुसार गोवा को ग्रुप ई मैचों की मेजबानी के लिए चुना गया है.

एफसी गोवा को पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता ईरान के पर्सिपोलिस एफसी, कतर के अल रेयान एससी के अलावा अब तक क्वालीफाई नहीं करने वाली एक अन्य टीम के साथ ग्रुप ई में रखा गया है.

AFC Champions League
एएफसी चैंपियंस लीग

महाद्वीप की शीर्ष टीयर की लीग के ग्रुप चरण का ड्रॉ यहां ऑनलाइन किया गया. ग्रुप चरण में 40 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

आगामी सत्र एसीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा क्योंकि पिछले टूर्नामेंट में 32 टीमों ने हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़े- I-League: नेरोका एफसी के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा आइजोल एफसी

एएफसी गोवा आईएसएल के लीग चरण के बाद शीर्ष पर रहते हुए एसीएल के ग्रुप चरण में सीधे जगह बनाने वाली पहली भारतीय क्लब टीम बना.

एएफसी के बयान के अनुसार सऊदी अरब 14 से 30 अप्रैल के बीच रियाद में ग्रुप ए और डी तथा जेद्दा में ग्रुप सी मैचों की मेजबानी करेगा. ग्रुप बी के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में होंगे.

एएफसी ने पूर्वी क्षेत्र के मुकाबलों को स्थगित करने का फैसला किया है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा पाबंदियां और क्वारंटीन की चुनौतियां जारी हैं.

कुआलालंपुर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम एफसी गोवा एएफसी चैंपियंस लीग (एसीएल) के ग्रुप ई मैचों की मेजबानी मडगांव के फतोर्डा स्टेडियम में करेगी.

ये भी पढ़े- रियल कश्मीर के मैसन राबर्टसन पर लगा चार मैच का प्रतिबंध हटा

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने गुरुवार को एसीएल 2021 के ग्रुप चरण के मैचों के स्थलों की पुष्टि की और आईएसएल सूत्र के अनुसार गोवा को ग्रुप ई मैचों की मेजबानी के लिए चुना गया है.

एफसी गोवा को पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता ईरान के पर्सिपोलिस एफसी, कतर के अल रेयान एससी के अलावा अब तक क्वालीफाई नहीं करने वाली एक अन्य टीम के साथ ग्रुप ई में रखा गया है.

AFC Champions League
एएफसी चैंपियंस लीग

महाद्वीप की शीर्ष टीयर की लीग के ग्रुप चरण का ड्रॉ यहां ऑनलाइन किया गया. ग्रुप चरण में 40 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

आगामी सत्र एसीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा क्योंकि पिछले टूर्नामेंट में 32 टीमों ने हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़े- I-League: नेरोका एफसी के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा आइजोल एफसी

एएफसी गोवा आईएसएल के लीग चरण के बाद शीर्ष पर रहते हुए एसीएल के ग्रुप चरण में सीधे जगह बनाने वाली पहली भारतीय क्लब टीम बना.

एएफसी के बयान के अनुसार सऊदी अरब 14 से 30 अप्रैल के बीच रियाद में ग्रुप ए और डी तथा जेद्दा में ग्रुप सी मैचों की मेजबानी करेगा. ग्रुप बी के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में होंगे.

एएफसी ने पूर्वी क्षेत्र के मुकाबलों को स्थगित करने का फैसला किया है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा पाबंदियां और क्वारंटीन की चुनौतियां जारी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.