ETV Bharat / sports

ग्लोब अवॉर्ड जीतना सपना साकार होने जैसा : लेवानडॉस्की - रॉबर्ट लेवानडॉस्की

बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने ग्लोब सॉकर प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने के बाद कहा, "मेरा सपना पूरा हो गया क्योंकि मैंने सपना देखा था कि मैं फैंस से भरे स्टेडियम में खेलूं और बड़े खिताब जीतूं और मैं आज यहां हूं, इसलिए मैं खुश है."

Robert Lewandowski
Robert Lewandowski
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 10:16 PM IST

दुबई : ग्लोब सॉकर प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने वाले रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने कहा कि ये खिताब मेरा सपना था.

वीडियो

इस साल फीफा बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड जीत चुके लेवानडॉस्की ने मेसी और रोनाल्डो को पछाड़कर ये अवॉर्ड जीता. 32 साल के लेवानडॉस्की ने पिछले सीजन के 47 मैच में 55 गोल किए हैं. वहीं, इस सीजन में उन्होंने 14 मैच में 16 गोल किए हैं.

खिताब जीतने के बाद लेवानडॉस्की ने कहा, "मेरा सपना पूरा हो गया क्योंकि मैंने सपना देखा था कि मैं फैंस से भरे स्टेडियम में खेलूं और बड़े खिताब जीतूं और मैं आज यहां हूं, इसलिए मैं खुश है. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे लिए वोट किया ताकि मैं ये खिताब जीत सकूं. इसलिए रोनाल्डो और मेसी जैसे लीजेंड के साथ होने काफी स्पेशल है, बहुत ही बेहतरीन. मैं पहले भी ये कह चुका हूं मैं ये खिताब जीतकर बहुत ही खुश हूं. अप सबको अगले साल देखने की कामना करता हूं. बहुत बहुत शुक्रिया."

Robert Lewandowski
रॉबर्ट लेवानडॉस्की और क्रिस्टियानो रोनाल्डो

बता दें कि लेवानडॉस्की की टीम और इस 2019-20 की UEFA चैम्पियंस लीग विजेता टीम बायर्न म्यूनिख को क्लब ऑफ द ईयर 2020 अवॉर्ड से नवाजा गया.

इसके अलावा पुर्तगाल और युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रविवार को ग्लोब सॉकर अवॉर्ड्स में प्लेयर ऑफ द सेंचुरी के खिताब से नवाजा गया. उन्हें यह अवॉर्ड 2001 से 2020 तक लीग और इंटरनेशनल फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया.

वहीं, मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला को कोच ऑफ द सेंचुरी अवॉर्ड से नवाजा गया. गार्डियोला सिटी से पहले बार्सिलोना और बायर्न म्यूनिख के भी कोच रह चुके हैं.

दुबई : ग्लोब सॉकर प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने वाले रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने कहा कि ये खिताब मेरा सपना था.

वीडियो

इस साल फीफा बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड जीत चुके लेवानडॉस्की ने मेसी और रोनाल्डो को पछाड़कर ये अवॉर्ड जीता. 32 साल के लेवानडॉस्की ने पिछले सीजन के 47 मैच में 55 गोल किए हैं. वहीं, इस सीजन में उन्होंने 14 मैच में 16 गोल किए हैं.

खिताब जीतने के बाद लेवानडॉस्की ने कहा, "मेरा सपना पूरा हो गया क्योंकि मैंने सपना देखा था कि मैं फैंस से भरे स्टेडियम में खेलूं और बड़े खिताब जीतूं और मैं आज यहां हूं, इसलिए मैं खुश है. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे लिए वोट किया ताकि मैं ये खिताब जीत सकूं. इसलिए रोनाल्डो और मेसी जैसे लीजेंड के साथ होने काफी स्पेशल है, बहुत ही बेहतरीन. मैं पहले भी ये कह चुका हूं मैं ये खिताब जीतकर बहुत ही खुश हूं. अप सबको अगले साल देखने की कामना करता हूं. बहुत बहुत शुक्रिया."

Robert Lewandowski
रॉबर्ट लेवानडॉस्की और क्रिस्टियानो रोनाल्डो

बता दें कि लेवानडॉस्की की टीम और इस 2019-20 की UEFA चैम्पियंस लीग विजेता टीम बायर्न म्यूनिख को क्लब ऑफ द ईयर 2020 अवॉर्ड से नवाजा गया.

इसके अलावा पुर्तगाल और युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रविवार को ग्लोब सॉकर अवॉर्ड्स में प्लेयर ऑफ द सेंचुरी के खिताब से नवाजा गया. उन्हें यह अवॉर्ड 2001 से 2020 तक लीग और इंटरनेशनल फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया.

वहीं, मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला को कोच ऑफ द सेंचुरी अवॉर्ड से नवाजा गया. गार्डियोला सिटी से पहले बार्सिलोना और बायर्न म्यूनिख के भी कोच रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.