दुबई : ग्लोब सॉकर प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने वाले रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने कहा कि ये खिताब मेरा सपना था.
इस साल फीफा बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड जीत चुके लेवानडॉस्की ने मेसी और रोनाल्डो को पछाड़कर ये अवॉर्ड जीता. 32 साल के लेवानडॉस्की ने पिछले सीजन के 47 मैच में 55 गोल किए हैं. वहीं, इस सीजन में उन्होंने 14 मैच में 16 गोल किए हैं.
खिताब जीतने के बाद लेवानडॉस्की ने कहा, "मेरा सपना पूरा हो गया क्योंकि मैंने सपना देखा था कि मैं फैंस से भरे स्टेडियम में खेलूं और बड़े खिताब जीतूं और मैं आज यहां हूं, इसलिए मैं खुश है. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे लिए वोट किया ताकि मैं ये खिताब जीत सकूं. इसलिए रोनाल्डो और मेसी जैसे लीजेंड के साथ होने काफी स्पेशल है, बहुत ही बेहतरीन. मैं पहले भी ये कह चुका हूं मैं ये खिताब जीतकर बहुत ही खुश हूं. अप सबको अगले साल देखने की कामना करता हूं. बहुत बहुत शुक्रिया."
बता दें कि लेवानडॉस्की की टीम और इस 2019-20 की UEFA चैम्पियंस लीग विजेता टीम बायर्न म्यूनिख को क्लब ऑफ द ईयर 2020 अवॉर्ड से नवाजा गया.
इसके अलावा पुर्तगाल और युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रविवार को ग्लोब सॉकर अवॉर्ड्स में प्लेयर ऑफ द सेंचुरी के खिताब से नवाजा गया. उन्हें यह अवॉर्ड 2001 से 2020 तक लीग और इंटरनेशनल फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया.
वहीं, मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला को कोच ऑफ द सेंचुरी अवॉर्ड से नवाजा गया. गार्डियोला सिटी से पहले बार्सिलोना और बायर्न म्यूनिख के भी कोच रह चुके हैं.