जमशेदपुर : गौरव मुखी ने एक दोस्ताना मैच में जमशेदपुर एफसी की रिसर्व टीम के लिए खेलते हुए चेन्नईयन एफसी की रिसर्व टीम के खिलाफ गोल किया. मुखी पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने प्रतिबंध लगाया था.
चेन्नईयन के खिलाफ 21 वर्षीय मुखी ने एक असिस्ट भी दिया. हालांकि, चेन्नईयन की टीम ने 4-2 से जीत दर्ज की.
जमशेदपुर की सीनियर टीम शनिवार को बंद दरवाजों के पीछे इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की पूर्व चेन्नईयन के खिलाफ मैच खेलेगी.
मुखी पर पिछले सीजन उम्र मे धांधली करने के कारण छह महीनों का प्रतिबंध लगा था.
एआईएफएफ अनुशासन समिति ने पिछले साल नवंबर में मुखी पर बैन लगाया था, लेकिन सही दस्तावेज जमा करने पर प्रतिबंध हटा दिया गया था.
यह भी पढ़ें- Video: मिस्बाह उल हक ने अपने वेतन को लेकर रखी मांग, कहा- जितना आर्थर को देते थे अब मुझे दें
मुखी ने पिछले साल सात अक्टूबर को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ एक गोल किया था और उसे आईएसएल में गोल करने वाला सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बताया गया था. हालांकि, बाद में पता चला कि उनकी उम्र 16 साल से अधिक थी.