कोलकाता: पूर्व भारतीय गोलकीपर सनत सेठ का लंबी बीमारी के कारण शुक्रवार को यहां निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. वह 1954 एशियाई खेलों की टीम का हिस्सा थे.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह उम्र संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे और शुक्रवार को सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.पिछले साल उनकी पत्नी का निधन हो गया था. उनका एक बेटा है.
ये भी पढ़ें- एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी से 1-1 से ड्रा खेला
वह मनिला एशियाई खेलों की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें शुरूआती एकादश में खेलने का मौका नहीं मिला था. सेठ 1949 से 1968 तक करियर में दो महान दिवंगत फुटबॉलर पीके बनर्जी और चुन्नी गोस्वामी के साथ खेले थे.
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने शोक संदेश में कहा, "यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि सेठ अब हमारे साथ नहीं हैं. उनका भारतीय फुटबॉल के लिये अमूल्य योगदान हमेशा हमारे साथ रहेगा."