ETV Bharat / sports

ISL : दमदार वापसी के लिए तैयार हैं मिड-फिल्डर युगेनसन लिंगदोह - Indian Super League

भारतीय फुटबॉल टीम के मिड-फिल्डर युगेनसन लिंगदोह ने कहा, "मुझे पता है कि चोट के कारण मैं दो साल खेल से दूर रहा हूं लेकिन अब मैं फिट हूं और मैदान में उतरने को तैयार हूं."

Eugeneson Lyngdoh
Eugeneson Lyngdoh
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 4:23 PM IST

नई दिल्ली : चोट के कारण दो सत्र तक खेल से दूर रहे भारतीय फुटबॉल टीम के मिड-फिल्डर युगेनसन लिंगदोह ने कहा कि वह फिट है और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में वापसी के साथ राष्ट्रीय टीम के प्रतिनिधित्व के लिए तैयार है.

इस 34 साल के खिलाड़ी ने भारत को 2019 एशियाई कप में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन क्वालीफिकेशन अभियान के दौरान वह चोटिल हो गए थे. जिसका मतलब था कि वह इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए.

Eugeneson Lyngdoh, ISL
युगेनसन लिंगदोह

आईएसएल में ईस्ट बंगाल के प्रतिनिधित्व के लिए तैयार इस खिलाड़ी ने कहा, "मुझे पता है कि चोट के कारण मैं दो साल खेल से दूर रहा हूं लेकिन अब मैं फिट हूं और मैदान में उतरने को तैयार हूं."

उन्होंने एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) टीवी से कहा, "मुझे अब अपना फिटनेस स्तर बरकरार रखना होगा और चयन के लिए तैयार रहना होगा जिससे मैं खेल सकूं."

Eugeneson Lyngdoh, ISL
इंडियन सुपर लीग

वह यूएई में हुए एएफसी एशियाई कप में टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन टीम के उनके साथी खिलाड़ी और सहायक कोच षणमुघम वेंकटेश का मानना था कि टूर्नामेंट के क्वालीफिकेशन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.

भारत के पूर्व कप्तान वेंकटेश ने कहा, "एएफसी एशियन कप 2019 के क्वालीफिकेशन में उनका बहुत बड़ा योगदान था. हमें यूएई में उनकी कमी खली थी."

Eugeneson Lyngdoh, ISL
सुनील छेत्री और युगेनसन लिंगदोह

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफिकेशन हासिल करने के पीछे युगेनसन का प्रदर्शन काफी अहम था. छेत्री ने कहा, "एशियाई कप में मुझे और पूरी टीम को उनकी काफी कमी खली थी. हमारी क्वालीफिकेशन में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी."

लिंगदोह ने कहा कि फुटबॉल खिलाड़ी को चोटिल होने पर मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा, "फुटबॉल खिलाड़ी के लिए चोटिल होना सबसे मुश्किल परिस्थिति है. यह दिमाग पर असर डालता है. ऐसे में मानसिक रूप से मजबूत रहना जरूरी होता है."

ये भी पढ़े- डिएगो माराडोना की हेल्थ पर उनके डॉक्टर ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या?

नई दिल्ली : चोट के कारण दो सत्र तक खेल से दूर रहे भारतीय फुटबॉल टीम के मिड-फिल्डर युगेनसन लिंगदोह ने कहा कि वह फिट है और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में वापसी के साथ राष्ट्रीय टीम के प्रतिनिधित्व के लिए तैयार है.

इस 34 साल के खिलाड़ी ने भारत को 2019 एशियाई कप में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन क्वालीफिकेशन अभियान के दौरान वह चोटिल हो गए थे. जिसका मतलब था कि वह इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए.

Eugeneson Lyngdoh, ISL
युगेनसन लिंगदोह

आईएसएल में ईस्ट बंगाल के प्रतिनिधित्व के लिए तैयार इस खिलाड़ी ने कहा, "मुझे पता है कि चोट के कारण मैं दो साल खेल से दूर रहा हूं लेकिन अब मैं फिट हूं और मैदान में उतरने को तैयार हूं."

उन्होंने एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) टीवी से कहा, "मुझे अब अपना फिटनेस स्तर बरकरार रखना होगा और चयन के लिए तैयार रहना होगा जिससे मैं खेल सकूं."

Eugeneson Lyngdoh, ISL
इंडियन सुपर लीग

वह यूएई में हुए एएफसी एशियाई कप में टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन टीम के उनके साथी खिलाड़ी और सहायक कोच षणमुघम वेंकटेश का मानना था कि टूर्नामेंट के क्वालीफिकेशन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.

भारत के पूर्व कप्तान वेंकटेश ने कहा, "एएफसी एशियन कप 2019 के क्वालीफिकेशन में उनका बहुत बड़ा योगदान था. हमें यूएई में उनकी कमी खली थी."

Eugeneson Lyngdoh, ISL
सुनील छेत्री और युगेनसन लिंगदोह

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफिकेशन हासिल करने के पीछे युगेनसन का प्रदर्शन काफी अहम था. छेत्री ने कहा, "एशियाई कप में मुझे और पूरी टीम को उनकी काफी कमी खली थी. हमारी क्वालीफिकेशन में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी."

लिंगदोह ने कहा कि फुटबॉल खिलाड़ी को चोटिल होने पर मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा, "फुटबॉल खिलाड़ी के लिए चोटिल होना सबसे मुश्किल परिस्थिति है. यह दिमाग पर असर डालता है. ऐसे में मानसिक रूप से मजबूत रहना जरूरी होता है."

ये भी पढ़े- डिएगो माराडोना की हेल्थ पर उनके डॉक्टर ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.