म्यूनिख: रॉबर्ट लेवानदोवस्की के साल के 60वें गोल की मदद से शीर्ष पर चल रहे बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार से पहले अजेय चल रहे फायोरेंटिना को 2-1 से हराया.
लेवानदोवस्की ने 76वें मिनट में लेरॉय सेन के शॉट पर रिबाउंड होकर आई गेंद को गोल में पहुंचाकर टीम की जीत सुनिश्चित की. लेवानदोवस्की ने 2021 में 60 गोल में से 51 बायर्न के लिए किए हैं जबकि नौ गोल पोलैंड के लिए दागे.
लेवानदोवस्की ने बुंदेसलीगा में एक सत्र में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने 2020-21 सत्र में 41 गोल दागे.
बायर्न को 30वें मिनट में लियोन गोरेट्ज्का ने बढ़त दिलाई थी. उन्हें दूसरे हाफ में भी गोल करने का मौका मिला लेकिन उनका शॉट गोल पोस्ट से टकरा गया.
यानिक हाबरर ने फायोरेंटिना के लिए मैच का एकमात्र गोल इंजरी टाइम में दागा जो सभी प्रतियोगिताओं में बायर्न के खिलाफ चार मैचों में 10वां गोल है.
ये भी पढ़ें- IPL-2022 में शास्त्री के अहमदाबाद टीम के कोच के रूप में साइनअप करने की संभावना
दूसरी ओर सबस्टिट्यूट खिलाड़ी युआन कुआड्रेडो के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत यूवेंटस ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे फायोरेंटिना को 1-0 से हराकर सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में तीन मैचों के बाद जीत दर्ज की.
कुआड्रेडो ने मैच का एकमात्र गोल दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के पहले मिनट में किया.
इस जीत के बावजूद यूवेंटस की टीम 12 मैचों में 18 अंक के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर चल रही है. फायोरेंटिना के भी इतने ही मैचों में इतने ही अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण वह सातवें स्थान पर है.
एक अन्य मैच में डुआन जापटा के लगातार चौथे मैच में गोल की बदौलत अटलांटा ने अंतिम स्थान पर चल रहे कैगलियारी को 2-1 से हराया.
इसके अलावा बार्सीलोना को मध्यांतर तक तीन गोल की बढ़त बनाने के बावजूद शनिवार को यहां ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में सेल्टा विगो ने 3-3 से ड्रॉ पर रोका दिया.
बार्सीलोना के इस प्रदर्शन से भावी कोच जावी हर्नांडेज काफी निराश होंगे.
कार्यवाहक कोच सेर्गी बारजुआन के मार्गदर्शन में खेल रही बार्सीलोना ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. टीम की ओर से अंसु फाती (पांचवें मिनट), सर्जियो बासक्वेट्स (18वें मिनट) और मेम्फिस डेपाय (34वें मिनट) ने गोल दागे.
लेकिन फाती और निको गोंजालेज को चोट और इयागो एस्पास की अगुआई में सेल्टा विगो की शानदार वापसी से बार्सीलोना की टीम जीत से महरूम रह गई. एस्पास (52वें मिनट और 90 प्लस छह मिनट) ने दो जबकि नोलितो (74वें मिनट) ने एक गोल दागकर सेल्टा विगो को अंक दिलाए.
रियाल मैड्रिड ने रेयो वालेकानो को 2-1 से हराकर शीर्ष अपनी दो अंक की बढ़त हासिल कर ली. मैड्रिड के 27 अंक हैं और उसने दूसरे स्थान पर चल रहे रीयाल सासीदाद पर दो जबकि नौवें स्थान पर चल रहे बार्सीलोना पर 10 अंक की बढ़त बना रखी है.
एक अन्य मुकाबले में जोसेलु मातो के दो गोल की बदौलत अलावेस ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अंतिम स्थान पर चल रहे लेवांते को 2-1 से हराया.