ज्यूरिख: भारतीय फुटबॉल टीम गुरुवार को जारी नवीनतम फीफा रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से 104वें स्थान पर खिसक गई. इगोर स्टिमाक के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जुलाई में 2019 इंटरकांटिनेंटल कप के बाद नियमित रूप से खेल रही है.
इसी महीने भारत ने दोहा में कतर को गोल रहित ड्रा पर रोककर 2022 विश्व कप क्वालीफायर में पहला अंक हासिल किया था. ये मैच 2023 एएफसी एशियाई कप का शुरुआती क्वालीफायर भी था.
विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर में भारत को ओमान, कतर, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप ई में रखा गया है. भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम करने के बावजूद कतर 62वें स्थान पर बरकरार है.
भारत को 2-1 से हराने वाला ओमान तीन स्थान के फायदे से 84वें स्थान पर पहुंच गया है. बेल्जियम शीर्ष स्थान पर बना हुआ है जबकि फ्रांस ने ब्राजील को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.