मैनचेस्टर : मैनचेस्टर सिटी ने पहले स्थान से लीवरपूल को हटा अपने खिताबी अभियान को मजबूत किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35 मैचों के बाद सिटी के 89 अंक हैं जो लीवरपूल से एक अंक ज्यादा है. अगर सिटी यहां से बचे पूरे नौ अंक ले जाती है तो वो लगातार दूसरी बार प्रीमियर लीग का खिताब अपने पास रखेगी.
एवरटन के हाथों अपने पिछले मैच में 0-4 से मात खाने के बाद युनाटेड के कोच ने बैक लाइन पर पांच खिलाड़ियों के साथ उतरने की रणनीति अपनाई. उनकी ये नीति काम आई और युनाइटेड ने पहले हाफ में सिटी को गोल नहीं करने दिया.
यह भी पढ़ें- भारतीयों को राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का कोच बनने का मौका मिलना चाहिए : पॉल
दूसरे हाफ में हालांकि सिटी हावी रही और अपने खेल में सुधार करते हुए उसने 54वें मिनट में पहला गोल किया. सिटी के लिए ये गोल बर्नाडो सिल्वा ने किया. सिल्वा ने ल्यूक शॉ को छकाया और शानदार लो शॉट से गेंद को पोस्ट में डाल दिया. सिटी के लिए दूसरा गोल 66वें मिनट में लेरॉय साने ने किया. इस गोल में स्टारलिंग ने उनकी मदद की.