हैदराबाद: दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की दूसरी कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. एक मीडिया हाउस ने इसकी जानकारी दी है.
इसके बाद ये उम्मीद लगाई जा रही है कि वो चैम्पियंस लीग में बार्सिलोना के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे. हालांकि अबतक इसकी पुष्ठी नहीं की गई हैं.
इससे पहले पैंतीस साल के रोनाल्डो को पहली बार कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुर्तगाल की टीम से अलग कर दिया गया था. रोनाल्डो को लिस्बन में स्वीडन के खिलाफ टीम के नेशन्स लीग मैच से दो दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था.
यूएफा नियमों के तहत पांच बार के बैलन डी ओर विजेता को ट्यूरिन में बार्सिलोना के खिलाफ होने वाले मैच से 24 घंटे पहले कोविड टेस्ट में नेगेटिव आने की जरूरत है.
बता दें कि 28 अक्टूबर को क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जुवेंटस का सामना लियोनेल मेसी की बार्सिलोना से होगा. मेसी और रोनाल्डो प्रतिद्वंद्वी है और दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता तब से चली आ रही है जब से रोनाल्डो रियाल मैड्रिड के लिए खेलते थे. उन्होंने बैलन डी ऑर के 12 में से 11 अवॉर्ड जीते हुए हैं.
कोविड पॉजिटिव पाए जाने से पहले रोनाल्डो नेशन्स लीग में फ्रांस के खिलाफ गोल रहित ड्रा रहे मुकाबले और पिछले हफ्ते स्पेन के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ रहे मैत्री मैच में भी खेले थे.