स्टाकहोम : पुर्तगाल के इस सुपरस्टार फुटबॉलर ने मंगलवार को नेशंस लीग में स्वीडन के खिलाफ 2 . 0 से मिली जीत में अपना 100वां और 101वां अंतरराष्ट्रीय गोल किया.
उन्होंने कहा, ''ये जोकर के बिना सर्कस में जाने जैसा है या फिर फूलों के बिना बगीचे में.'' उन्होंने कहा, ''खिलाड़ियों को ऐसे खेलना पसंद नहीं है लेकिन मुझे इसकी आदत हो गई है. मैं मैच से पहले यह जानते हुए ही ध्यान करता हूं कि मैदान खाली होगा.''
रोनाल्डो ने कहा कि उन्हें विरोधी प्रशंसकों की भी कमी खलती है. उन्होंने अगले कुछ महीने में दर्शकों की मैदान पर वापसी की उम्मीद जताई.
नेशन्स लीग के मुकाबले में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने टीम को जीत दिलाते हुए इतिहास रच दिया. स्वीडन के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में रोनाल्डो ने दो गोल दागे और अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाई. इस मैच के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर का 100वां इंटरनेशनल गोल दागा और ऐसा करने वाले वो दुनिया के दूसरे फुटबॉलर बन गए.
मैच में 45वें में अपना पहला गोल करते हुए 35 वर्षीय रोनाल्डो ने ये खास उपलब्धि हासिल की. हाफटाइम से कुछ देर पहले ही रोनाल्डो ने फ्री-किक के जरिए मैच का पहला गोल दागा.