ETV Bharat / sports

ब्रूनो फर्नांडेस ने युनाइटेड के लिए रोनाल्डो की सफलता को दोहराया

कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित होने के बाद फुटबॉल दोबारा से शुरू होने के बाद फर्नांडेस ने पांच गोल और तीन असिस्ट किए हैं. उनके नाम लीग में अभी तक 10 मैचों में 7 गोल और 6 असिस्ट हो चुके हैं.

Bruno fernandes And ronaldo
Bruno fernandes And ronaldo
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 8:12 AM IST

मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी ब्रूनो फर्नांडेस को प्रीमियर लीग में लगातार दूसरी बार प्लेयर आफ द मंथ के पुरस्कार के लिए चुना गया है. फर्नांडेस ने इससे पहले जून में भी ये पुरस्कार जीता था. इसके साथ ही फर्नांडेस ने हमवतन क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 2006 की सफलता की बराबरी कर ली है.

रोनाल्डो ने भी मैनचेस्टर युनाइटेड में रहते हुए 2006 में लगातार दो बार प्लेयर आफ द मंथ का पुरस्कार जीता था.

Bruno fernandes
ब्रूनो फर्नांडेस

खेल के दोबारा से शुरू होने के बाद फर्नांडेस ने पांच गोल और तीन असिस्ट किए हैं. उनके नाम लीग के 10 मैचों में सात गोल और छह असिस्ट हो चुके हैं.

युनाइटेड ने गुरुवार को एस्टन विला को 3-0 से मात दी. बीते 17 मैचों से टीम सभी प्रतियोगिताओं में अपराजेय चल रही है. साथ ही युनाइटेड की टीम, प्रीमियर लीग में ऐसी टीम बन गई है, जिसने तीन या उससे ज्यादा के गोल अंतर से लगातार चार मैच जीते हैं.

युनाइटेड को लीग में अपना अगला मुकाबला सोमवार को साथैम्पटन के खिलाफ खेलना है.

बता दें कि फर्नांडेस और रोनाल्डो ने कई बार पुर्तगाल के लिए खेला है वहीं पुर्तगाल टीम में रोनाल्डो के बाद दुसरा सबसे बड़ा नाम फर्नांडेस का ही माना जाता है.

मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी ब्रूनो फर्नांडेस को प्रीमियर लीग में लगातार दूसरी बार प्लेयर आफ द मंथ के पुरस्कार के लिए चुना गया है. फर्नांडेस ने इससे पहले जून में भी ये पुरस्कार जीता था. इसके साथ ही फर्नांडेस ने हमवतन क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 2006 की सफलता की बराबरी कर ली है.

रोनाल्डो ने भी मैनचेस्टर युनाइटेड में रहते हुए 2006 में लगातार दो बार प्लेयर आफ द मंथ का पुरस्कार जीता था.

Bruno fernandes
ब्रूनो फर्नांडेस

खेल के दोबारा से शुरू होने के बाद फर्नांडेस ने पांच गोल और तीन असिस्ट किए हैं. उनके नाम लीग के 10 मैचों में सात गोल और छह असिस्ट हो चुके हैं.

युनाइटेड ने गुरुवार को एस्टन विला को 3-0 से मात दी. बीते 17 मैचों से टीम सभी प्रतियोगिताओं में अपराजेय चल रही है. साथ ही युनाइटेड की टीम, प्रीमियर लीग में ऐसी टीम बन गई है, जिसने तीन या उससे ज्यादा के गोल अंतर से लगातार चार मैच जीते हैं.

युनाइटेड को लीग में अपना अगला मुकाबला सोमवार को साथैम्पटन के खिलाफ खेलना है.

बता दें कि फर्नांडेस और रोनाल्डो ने कई बार पुर्तगाल के लिए खेला है वहीं पुर्तगाल टीम में रोनाल्डो के बाद दुसरा सबसे बड़ा नाम फर्नांडेस का ही माना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.