मडगांव: मैटी स्टीमन के गोल के दम पर एससी ईस्ट बंगाल ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैच में शनिवार को यहां पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी को 1-0 से हराया.
मौजूदा सत्र में बेंगलुरू की यह लगातार चौथी हार है जबकि ईस्ट बंगाल पिछले तीन मैचों से अजेय है. टीम की 10 मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ तालिका में नौवें नंबर पर है.
अपने मुख्य कोच कार्ल्स कुआड्रॉर्ट से अलग होने के बाद भी पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु की हार का सिलसिला जारी है. बेंगलुरु को 10 मैचों में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है. टीम 12 अंकों के साथ छठे नंबर पर है.
-
FULL-TIME | #BFCSCEB
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
𝐁𝐈𝐆 𝐁𝐈𝐆 উইন for @sc_eastbengal 👏#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/iEUTWikMVs
">FULL-TIME | #BFCSCEB
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 9, 2021
𝐁𝐈𝐆 𝐁𝐈𝐆 উইন for @sc_eastbengal 👏#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/iEUTWikMVsFULL-TIME | #BFCSCEB
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 9, 2021
𝐁𝐈𝐆 𝐁𝐈𝐆 উইন for @sc_eastbengal 👏#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/iEUTWikMVs
AFC ने एशियन कप 2023 की तैयारियों के लिए चीन को सराहा
मैटी स्टीमन ने 20वें मिनट में शानदार गोल करके ईस्ट बंगाल को 1-0 से आगे कर दिया. स्टीमन का सत्र का यह तीसरा गोल है.
पिछड़ने के बाद बेंगलुरु बराबरी का गोल दागने की पूरी कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. कप्तान सुनील छेत्री ने गोल करने के कुछ मौके बनाए पर ईस्ट बंगाल की रक्षापंक्ति और गोलकीपर देबजीत मजूमदार ने उनकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया.