ETV Bharat / sports

Nations League: आइसलैंड के खिलाफ लुकाकू के 2 गोलों से जीता बेल्जियम - France

नेशंस लीग के ग्रुप बी के मुकाबले में स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने बेल्जियम के लिए दो गोल किए और अपनी टीम को आइसलैंड पर जीत दिलाई.

लुकाकू
लुकाकू
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 9:29 PM IST

रेक्जाविक (आइसलैंड): रोमेलू लुकाकू के शानदार दो गोलों की मदद से वर्ल्ड नंबर-1 बेल्जियम ने नेशंस लीग के ग्रुप बी के मुकाबले में मेजबान आइसलैंड को 2-1 से हरा दिया. लुकाकू का बेल्जियम के लिए ये 55वां गोल है.

इस जीत के साथ ही बेल्जियम की टीम अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई हैं. इंटर मिलान के स्ट्राइकर लुकाकू ने दोनों गोल पहले हाफ में किए. उन्होंने पहला गोल नौवें मिनट में जबकि दूसरा गोल 38वें मिनट में पेनाल्टी पर दागा.

जीत के बाद बेल्जियम
जीत के बाद बेल्जियम

वहीं आइसलैंड के लिए सेर्वरसन ने 17वें मिनट में एकमात्र गोल किया.

अन्य मुकाबलों में इटली ने नीदरलैंडस से 1-1 का ड्रॉ खेला जबकि बेलारूस ने कजाकिस्तान को 2-0 से मात दी. साथ ही डेनमार्क ने नेशंस लीग में मेजबान इंग्लैंड को 1-0 से हरा दिया. एक और मुकाबले मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस ने लीग में अपना अजेयक्रम जारी रखते हुए 2018 विश्व कप की उपविजेता क्रोएशिया को 2-1 से हरा दिया.

रेक्जाविक (आइसलैंड): रोमेलू लुकाकू के शानदार दो गोलों की मदद से वर्ल्ड नंबर-1 बेल्जियम ने नेशंस लीग के ग्रुप बी के मुकाबले में मेजबान आइसलैंड को 2-1 से हरा दिया. लुकाकू का बेल्जियम के लिए ये 55वां गोल है.

इस जीत के साथ ही बेल्जियम की टीम अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई हैं. इंटर मिलान के स्ट्राइकर लुकाकू ने दोनों गोल पहले हाफ में किए. उन्होंने पहला गोल नौवें मिनट में जबकि दूसरा गोल 38वें मिनट में पेनाल्टी पर दागा.

जीत के बाद बेल्जियम
जीत के बाद बेल्जियम

वहीं आइसलैंड के लिए सेर्वरसन ने 17वें मिनट में एकमात्र गोल किया.

अन्य मुकाबलों में इटली ने नीदरलैंडस से 1-1 का ड्रॉ खेला जबकि बेलारूस ने कजाकिस्तान को 2-0 से मात दी. साथ ही डेनमार्क ने नेशंस लीग में मेजबान इंग्लैंड को 1-0 से हरा दिया. एक और मुकाबले मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस ने लीग में अपना अजेयक्रम जारी रखते हुए 2018 विश्व कप की उपविजेता क्रोएशिया को 2-1 से हरा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.