कोलकाता : भारतीय फुटबॉल टीम केपूर्व कप्तान बाइचुंग भुटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्वोत्तर के राज्यों में कोविड-19 की जांच के लिए तत्काल टेस्टिंग मशीन मुहैया करानेकी मांग की है. उन्होंने इंदौर में डॉक्टरों पर हमला करने वालों के खिलाफसख्त कार्रवाई की मांग भी की.
दरअसल, मोदी ने देश के 49 खेल हस्तियों से शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. मोदी ने इन खेल हस्तियों से अनुरोध किया कि वे कोरोनावायरस को लेकर लोगों में जागरूकता लाएं.
भुटिया ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण वह देर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और वह बात नहीं कर सके. लेकिन उन्होंने कहा कि वह दो मुद्दों की ओर मोदी का ध्यान दिलाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या सिंगल हैं स्मृति मंधाना? फैन के सवाल पर मिला ऐसा जवाब!
उन्होंने कहा, "मैं यह भी सुन रहा हूं कि पूर्वोत्तर और उत्तर बंगाल पूरी तरह से उपकरणों से लैस नहीं है और इन जगहों पर कोविड-19 की जांच के लिए अभी तकउपकरण नहीं आए हैं, इसलिए वे टेस्ट नहीं कर पा रहे हैं."