ETV Bharat / sports

मोदी पूर्वोत्तर में कोरोना टेस्टिंग मशीन मुहैया कराएं : बाइचुंग भुटिया - Baichung bhutia

बाइचुंग भुटिया ने कहा है कि वे चाहते हैं कि प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर के राज्यों में कोरोनावायरस की जांच के लिए टेस्टिंग मशीन मुहैया करवाएं.

बाइचुंग भुटिया
बाइचुंग भुटिया
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 11:20 PM IST

कोलकाता : भारतीय फुटबॉल टीम केपूर्व कप्तान बाइचुंग भुटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्वोत्तर के राज्यों में कोविड-19 की जांच के लिए तत्काल टेस्टिंग मशीन मुहैया करानेकी मांग की है. उन्होंने इंदौर में डॉक्टरों पर हमला करने वालों के खिलाफसख्त कार्रवाई की मांग भी की.

दरअसल, मोदी ने देश के 49 खेल हस्तियों से शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. मोदी ने इन खेल हस्तियों से अनुरोध किया कि वे कोरोनावायरस को लेकर लोगों में जागरूकता लाएं.

भुटिया ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण वह देर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और वह बात नहीं कर सके. लेकिन उन्होंने कहा कि वह दो मुद्दों की ओर मोदी का ध्यान दिलाना चाहते हैं.

कोरोनावायपस
कोरोनावायपस
भुटिया ने कहा, "वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समय नेटवर्क सही नहीं था, इसलिए प्रधानमंत्री से मेरी बात नहीं हो पाई, लेकिन मैंने उन्हें सुना."उन्होंने कहा, "मैं अंत में जुड़ पाया. मेरे पास कहने के लिए दो चीजें हैं. डॉक्टरों के साथ क्या स्थिति हुई है. मुझे लगता है कि पीएम को डॉक्टरों और नर्सों के साथ छेड़खानी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए."इंदौर के टाटपट्टी बाखल क्षेत्र में कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों की मदद के लिए गए चिकित्सकीय दल पर पथराव करने वालों पर देशभर के सितारा खिलाड़ी नाराज हैं. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.भुटिया ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों, खासकर उत्तर बंगाल में टेस्टिंग मशीनों की सख्त जरूरत है.

यह भी पढ़ें- क्या सिंगल हैं स्मृति मंधाना? फैन के सवाल पर मिला ऐसा जवाब!




उन्होंने कहा, "मैं यह भी सुन रहा हूं कि पूर्वोत्तर और उत्तर बंगाल पूरी तरह से उपकरणों से लैस नहीं है और इन जगहों पर कोविड-19 की जांच के लिए अभी तकउपकरण नहीं आए हैं, इसलिए वे टेस्ट नहीं कर पा रहे हैं."

कोलकाता : भारतीय फुटबॉल टीम केपूर्व कप्तान बाइचुंग भुटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्वोत्तर के राज्यों में कोविड-19 की जांच के लिए तत्काल टेस्टिंग मशीन मुहैया करानेकी मांग की है. उन्होंने इंदौर में डॉक्टरों पर हमला करने वालों के खिलाफसख्त कार्रवाई की मांग भी की.

दरअसल, मोदी ने देश के 49 खेल हस्तियों से शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. मोदी ने इन खेल हस्तियों से अनुरोध किया कि वे कोरोनावायरस को लेकर लोगों में जागरूकता लाएं.

भुटिया ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण वह देर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और वह बात नहीं कर सके. लेकिन उन्होंने कहा कि वह दो मुद्दों की ओर मोदी का ध्यान दिलाना चाहते हैं.

कोरोनावायपस
कोरोनावायपस
भुटिया ने कहा, "वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समय नेटवर्क सही नहीं था, इसलिए प्रधानमंत्री से मेरी बात नहीं हो पाई, लेकिन मैंने उन्हें सुना."उन्होंने कहा, "मैं अंत में जुड़ पाया. मेरे पास कहने के लिए दो चीजें हैं. डॉक्टरों के साथ क्या स्थिति हुई है. मुझे लगता है कि पीएम को डॉक्टरों और नर्सों के साथ छेड़खानी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए."इंदौर के टाटपट्टी बाखल क्षेत्र में कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों की मदद के लिए गए चिकित्सकीय दल पर पथराव करने वालों पर देशभर के सितारा खिलाड़ी नाराज हैं. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.भुटिया ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों, खासकर उत्तर बंगाल में टेस्टिंग मशीनों की सख्त जरूरत है.

यह भी पढ़ें- क्या सिंगल हैं स्मृति मंधाना? फैन के सवाल पर मिला ऐसा जवाब!




उन्होंने कहा, "मैं यह भी सुन रहा हूं कि पूर्वोत्तर और उत्तर बंगाल पूरी तरह से उपकरणों से लैस नहीं है और इन जगहों पर कोविड-19 की जांच के लिए अभी तकउपकरण नहीं आए हैं, इसलिए वे टेस्ट नहीं कर पा रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.