लंदन: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेल चुके स्वीडन के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फ्रेडी लूनबर्ग इंग्लिश क्लब आर्सेनल के सहायक कोच नियुक्त हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, 42 वर्षीय लूनबर्ग लंदन स्थित क्लब के लिए कुल 214 मैचों में 46 गोल कर चुके हैं. अपने कोचिंग करियर की शुरुआत के बाद से वो क्लब की अंडर-16 टीम के कोच भी बने.
आपको बता दें आईएसएल में लूनबर्ग मुंबई सिटी एफसी के लिए भी खेले. वो आर्सेनल के मुख्य कोच युनाइ एमरी के साथ काम करेंगे.
लूनबर्ग ने माना कि वो आर्सेनल का सहायक कोच बनकर बहुत उत्साहित महसूस कर रहे हैं. वो पूर्व सहायक कोच स्टीवी बूल्ड की जगह लेंगे. बूल्ड अब अंडर-23 टीम का हिस्सा बनेंगे.
लूनबर्ग पूर्व मुख्य कोच आर्सेन वेंगर के मार्गदर्शन में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे.