ETV Bharat / sports

नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले रेफरी के खिलाफ कार्रवाई होगी : AIFF - ISL

एआईएफएफ ने घोषणा की है कि आईएसएल में अगर रेफरी को नस्लीय टिप्पणी करने के मामले में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ISL
ISL
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 4:35 PM IST

मुंबई : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा है कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में नस्लभेदी टिप्पणी करने वाला रेफरी अगर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. मुंबई सिटी एफसी के मुख्य कोच जार्ज कोस्टा ने आरोप लगाया है कि बेंगलुरु एफसी के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में सऊदी अरब के रेफरी तुर्की अल खुदायर ने उनके एक खिलाड़ी अफ्रीकी देश गेबन के सेर्जे केवीन को बंदर कहा था.

मुम्बई सिटी ने इस मैच में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को 3-2 से हराकर उसे सीजन की पहली हार थमाई थी.

एआईएफएफ का लोगो
एआईएफएफ का लोगो
एआईएफएफ ने एक बयान में कहा,"मुंबई सिटी एफसी की ओर से हमें एक शिकायत मिली है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बेंगलुरु एफसी के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में सऊदी अरब के तुर्की अल खुदायर ने उनके एक खिलाड़ी सेर्जे केवीन को बंदर कहा था."एआईएफएफ ने कहा,"नस्लभेदी टिप्पणियों को लेकर एआईएफएफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाता है और इस मामले की शिकायत को एआईएफएफ की अनुशासन समिति निपटती के पास भेज दिया गया है."

ODI से पहले वाइजैग में अभ्यास करते दिखे बुमराह, जानें किस मैच से करेंगे वापसी

मुम्बई सिटी के कोच कोस्टा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा था, "मैं सम्मान की बात कर रहा हूं जो उसने (मैच अधिकारी) आज एक खिलाड़ी- सर्ज केविन के साथ मैच के दौरान नहीं दिखाया. इस रैफरी ने कुछ इशारे किए, उसे बंदर कहा. इस तरह की चीजें हुई कि मैं अपनी आंखें बंद नहीं कर सकता."

मुंबई : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा है कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में नस्लभेदी टिप्पणी करने वाला रेफरी अगर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. मुंबई सिटी एफसी के मुख्य कोच जार्ज कोस्टा ने आरोप लगाया है कि बेंगलुरु एफसी के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में सऊदी अरब के रेफरी तुर्की अल खुदायर ने उनके एक खिलाड़ी अफ्रीकी देश गेबन के सेर्जे केवीन को बंदर कहा था.

मुम्बई सिटी ने इस मैच में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को 3-2 से हराकर उसे सीजन की पहली हार थमाई थी.

एआईएफएफ का लोगो
एआईएफएफ का लोगो
एआईएफएफ ने एक बयान में कहा,"मुंबई सिटी एफसी की ओर से हमें एक शिकायत मिली है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बेंगलुरु एफसी के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में सऊदी अरब के तुर्की अल खुदायर ने उनके एक खिलाड़ी सेर्जे केवीन को बंदर कहा था."एआईएफएफ ने कहा,"नस्लभेदी टिप्पणियों को लेकर एआईएफएफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाता है और इस मामले की शिकायत को एआईएफएफ की अनुशासन समिति निपटती के पास भेज दिया गया है."

ODI से पहले वाइजैग में अभ्यास करते दिखे बुमराह, जानें किस मैच से करेंगे वापसी

मुम्बई सिटी के कोच कोस्टा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा था, "मैं सम्मान की बात कर रहा हूं जो उसने (मैच अधिकारी) आज एक खिलाड़ी- सर्ज केविन के साथ मैच के दौरान नहीं दिखाया. इस रैफरी ने कुछ इशारे किए, उसे बंदर कहा. इस तरह की चीजें हुई कि मैं अपनी आंखें बंद नहीं कर सकता."

Intro:Body:

नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले रेफरी के खिलाफ कार्रवाई होगी : AIFF





मुंबई : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा है कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में नस्लभेदी टिप्पणी करने वाला रेफरी अगर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. मुंबई सिटी एफसी के मुख्य कोच जार्ज कोस्टा ने आरोप लगाया है कि बेंगलुरु एफसी के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में सऊदी अरब के रेफरी तुर्की अल खुदायर ने उनके एक खिलाड़ी अफ्रीकी देश गेबन के सेर्जे केवीन को बंदर कहा था.

मुम्बई सिटी ने इस मैच में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को 3-2 से हराकर उसे सीजन की पहली हार थमाई थी.

एआईएफएफ ने एक बयान में कहा,"मुंबई सिटी एफसी की ओर से हमें एक शिकायत मिली है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बेंगलुरु एफसी के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में सऊदी अरब के तुर्की अल खुदायर ने उनके एक खिलाड़ी सेर्जे केवीन को बंदर कहा था."

एआईएफएफ ने कहा,"नस्लभेदी टिप्पणियों को लेकर एआईएफएफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाता है और इस मामले की शिकायत को एआईएफएफ की अनुशासन समिति निपटती के पास भेज दिया गया है."

मुम्बई सिटी के कोच कोस्टा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा था, "मैं सम्मान की बात कर रहा हूं जो उसने (मैच अधिकारी) आज एक खिलाड़ी- सर्ज केविन के साथ मैच के दौरान नहीं दिखाया. इस रैफरी ने कुछ इशारे किए, उसे बंदर कहा. इस तरह की चीजें हुई कि मैं अपनी आंखें बंद नहीं कर सकता." 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.