ETV Bharat / sports

'सफलता का स्वाद चखने के बाद हम और अधिक ट्रॉफियां जीतना चाहते हैं' - इंग्लिश प्रीमियर लीग

पिछले सीजन यूरोपीय चैंपियंस लीग का खिताब जीतने वाले इंग्लिश क्लब लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हेंडरसन का कहना है कि वो अधिक ट्रॉफी जीतकर इतिहास बनान चाहते हैं.

कप्तान जॉर्डन हेंडरसन
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 5:41 PM IST

लिवरपूल: फिलहाल, लिवरपूल की टीम प्री-सीजन टूर के तहत अमेरिका का दौरा कर रही है जहां उसका सामना शुक्रवार को जर्मन क्लब बोरुशिया डॉर्टमंड के खिलाफ होगा.

हेंडरसन ने कहा,"खिताब जीतकर हमने सफलता का स्वाद चखा और अब हम अधिक ट्रॉफियां जीतना चाहते हैं."

हेंडरसन ने कहा,"हमने ये दर्शाया कि हम मेजर ट्रॉफी जीत सकते हैं और अब हम लगातार ट्रॉफी जीतकर इस टीम एंव क्लब के लिए इतिहास बनान चाहते हैं. हमें विश्वास है कि हम ऐसा कर सकते हैं."

कप्तान जॉर्डन हेंडरसन
कप्तान जॉर्डन हेंडरसन

नए सीजन की शुरुआत से पहले लिवरपूल का सामना कम्यूनिटी शील्ड ट्रॉफी के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैंपियंस मैनचेस्टर सिटी से होगा. ये मैच चार अगस्त को खेला जाएगा.

हेंडरसन ने कहा,"हम पिछले कुछ वर्षो में ये दर्शाया है कि हम लगातार बेहतर हो रहे हैं. हम इसी राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं."

लिवरपूल: फिलहाल, लिवरपूल की टीम प्री-सीजन टूर के तहत अमेरिका का दौरा कर रही है जहां उसका सामना शुक्रवार को जर्मन क्लब बोरुशिया डॉर्टमंड के खिलाफ होगा.

हेंडरसन ने कहा,"खिताब जीतकर हमने सफलता का स्वाद चखा और अब हम अधिक ट्रॉफियां जीतना चाहते हैं."

हेंडरसन ने कहा,"हमने ये दर्शाया कि हम मेजर ट्रॉफी जीत सकते हैं और अब हम लगातार ट्रॉफी जीतकर इस टीम एंव क्लब के लिए इतिहास बनान चाहते हैं. हमें विश्वास है कि हम ऐसा कर सकते हैं."

कप्तान जॉर्डन हेंडरसन
कप्तान जॉर्डन हेंडरसन

नए सीजन की शुरुआत से पहले लिवरपूल का सामना कम्यूनिटी शील्ड ट्रॉफी के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैंपियंस मैनचेस्टर सिटी से होगा. ये मैच चार अगस्त को खेला जाएगा.

हेंडरसन ने कहा,"हम पिछले कुछ वर्षो में ये दर्शाया है कि हम लगातार बेहतर हो रहे हैं. हम इसी राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं."

Intro:Body:

'सफलता का स्वाद चखने के बाद हम और अधिक ट्रॉफियां जीतना चाहते हैं'



 





पिछले सीजन यूरोपीय चैंपियंस लीग का खिताब जीतने वाले इंग्लिश क्लब लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हेंडरसन का कहना है कि वो अधिक ट्रॉफी जीतकर इतिहास बनान चाहते हैं.



लिवरपूल: फिलहाल, लिवरपूल की टीम प्री-सीजन टूर के तहत अमेरिका का दौरा कर रही है जहां उसका सामना शुक्रवार को जर्मन क्लब बोरुशिया डॉर्टमंड के खिलाफ होगा.



हेंडरसन ने कहा,"खिताब जीतकर हमने सफलता का स्वाद चखा और अब हम अधिक ट्रॉफियां जीतना चाहते हैं."



हेंडरसन ने कहा,"हमने ये दर्शाया कि हम मेजर ट्रॉफी जीत सकते हैं और अब हम लगातार ट्रॉफी जीतकर इस टीम एंव क्लब के लिए इतिहास बनान चाहते हैं. हमें विश्वास है कि हम ऐसा कर सकते हैं."



नए सीजन की शुरुआत से पहले लिवरपूल का सामना कम्यूनिटी शील्ड ट्रॉफी के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैंपियंस मैनचेस्टर सिटी से होगा. ये मैच चार अगस्त को खेला जाएगा.



हेंडरसन ने कहा,"हम पिछले कुछ वर्षो में ये दर्शाया है कि हम लगातार बेहतर हो रहे हैं. हम इसी राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.