साउथैम्पटन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन पहले सेशन की समाप्ती तक भारत ने 2 विकटों के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से उनकी ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को शानदार शुरुआत देते हुए 62 रनों की पार्टनरशिप की जिसमें रोहित ने 68 गेंदों पर 34 रन बनाए वहीं शुभमन ने 28 रन बनाए.
इसके बाद न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी कर रहे जेमिसन की एक गेंद पर पूरी तरह से रोहित चित हो गए और स्लिप पर खड़े टिम साउदी ने उनका कैच लपक लिया. जिसके बाद शुभमन का साथ देने आए चेतेश्वर पुजारा ने अपने व्यक्तित्व के अनुसार खेल दिखाते हुए टेस्ट का असली प्रदर्शन करते हुए और एक छोर से भारतीय पारी को जरूरी ठेहराव दिया तो.
पुजारा और शुभमन की जोड़ी को तोड़ने का काम किया नील वैग्नर ने. शुभमन ने बाहर जाती गेंद को छेड़ा जिसके बाद वो अपना कैच दे बैठे.
भारत को अब तक दो झटके लग चुके थे कि क्रीज पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दस्तक दी. जो इस वक्त पुजारा का बखूबी साथ दे रहे हैं.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने इस 'अल्टीमेट टेस्ट' की शुरुआत में टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद उन्होंने भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दिन बारिश के चलते पूरे दिन एक भी गेंद नहीं डल सकी यहां तक की टॉस भी दूसरे दिन तक के लिए टाल दिया गया था.