तिरुवनंतपुरम : वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले के लिए गुवाहाटी पहुंचे विराट कोहली को पर्सनल इमरजेंसी के कारण अचानक मुंबई लौटना पड़ा. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि विराट जल्द टीम के साथ वापस जुड़ेंगे.
क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने पुष्टि की कि विराट निजी कारणों से मुंबई गए हैं. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से आगे कहा गया कि विराट जल्द ही टीम से जुड़ेंगे.
-
▶️The Indian Cricket Team has arrived in Trivandrum for their final warm-up game against Netherlands scheduled on Tuesday (October 3)
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
▶️Virat Kohli hasn't joined the team due to a personal emergency and is expected to arrive on Monday (October 2).#WorldCup2023… pic.twitter.com/zMQ8JBJ4dl
">▶️The Indian Cricket Team has arrived in Trivandrum for their final warm-up game against Netherlands scheduled on Tuesday (October 3)
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 1, 2023
▶️Virat Kohli hasn't joined the team due to a personal emergency and is expected to arrive on Monday (October 2).#WorldCup2023… pic.twitter.com/zMQ8JBJ4dl▶️The Indian Cricket Team has arrived in Trivandrum for their final warm-up game against Netherlands scheduled on Tuesday (October 3)
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 1, 2023
▶️Virat Kohli hasn't joined the team due to a personal emergency and is expected to arrive on Monday (October 2).#WorldCup2023… pic.twitter.com/zMQ8JBJ4dl
गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पहला अभ्यास मैच शनिवार को एक भी गेंद फेंके बिना बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. ऐसी संभावना है कि भारत का दूसरा अभ्यास मैच भी बारिश से प्रभावित हो सकता है.
तिरुवनंतपुरम में अब तक अभ्यास मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं. 29 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका-अफगानिस्तान का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था, जबकि 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड के बीच मुकाबला 23 ओवर का हो गया था लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका.
दक्षिण अफ्रीका को अपना दूसरा अभ्यास मैच सोमवार को न्यूजीलैंड से खेलना है जबकि भारत मंगलवार को नीदरलैंड के खिलाफ अपना मैच खेलेगा.
1983 और 2011 का चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. यह पहली बार है जब भारत पूरी तरह से पुरुष वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है.