हैदराबाद : भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत होने वाली है. इससे पहले 4 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी होने की बातें कही जा रहीं थीं. लेकिन अब ताजा खबरों की माने तो ये ओनपिंग सरेमनी नहीं होने वाली है. अब सामने आ रहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीय शर्तों का हवाला देते हुए कहा है कि, 'हमने कभी नहीं कहा कि ओपनिंग सेरेमनी होगी और जब ओपनिंग सेरेमनी होनी ही नहीं थी तो कैंसिल करने का सवाल ही नहीं उठता है.
बता दें कि 4 अक्टूबर को कैप्टन्स डे सरेमनी होगी. इस दौरान सभी टीमों के कप्तान इक्कठे होंगे और फोटो शूट किया जाएगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत-पाकिस्तान मैच वाले दिन रंगारंग कार्यक्रम और लेजर शो का आयोजन किया जा सकता है. इसके अलावा विश्व कप की क्लोजिंग सेरेमनी को आयोजन किया जाएगा.
-
No opening ceremony in World Cup 2023. [RevSportz] pic.twitter.com/cgXhXJ909h
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">No opening ceremony in World Cup 2023. [RevSportz] pic.twitter.com/cgXhXJ909h
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2023No opening ceremony in World Cup 2023. [RevSportz] pic.twitter.com/cgXhXJ909h
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2023
ओपनिंग सेरेमनी को लेकर उड़ी थीं अफवाह
इससे पहले खबर थी कि 4 अक्टूबर को विश्व कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी होनी है. ये सरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होनी थी. इस सेरेमनी के दौरान 10 टीमों के कप्तान और खिलाड़ी भी मौजूद रहने वाले थे. इसके अलावा बॉलीवुड कई सितारे इस ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाते हुए नजर आने वाले थे. इस सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह, तमन्ना भाटिया, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और आशा भोसले के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही थी.
इस ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत शाम 7 बजे से होनी थी. इस ओपनिंग सेरेमनी का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाने की बात कही जा रही थी. इस सेरेमनी को स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर दिखाए जाने की भी बातें सामने आईं थीं. जबिक सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाने बातें तेजी से सामने आ रहीं थी. भारत इस बार अकेले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. साल 2011 में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने संयुक्त रूप से वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी.