ETV Bharat / sports

पीएम मोदी ने फाइनल में हार के बाद दिया भारतीय खिलाड़ियों को हौसला, इन दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी बढ़ाया टीम इंडिया का मनोबल - Former cricketer boosted the morale of Team India

ऑस्ट्रेलिया के हाथ भारत को आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में हार का समाना करना पड़ा है. इस टूर्नामेंट के लीग मैचों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 10 में से 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई. इस हार के बाद पीएम मोदी समेत टीम के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है.

World Cup 2023 Final
विश्व कप 2023 फाइनल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2023, 10:55 PM IST

अहमदाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से करारी हाल झेलनी पड़ी है. इस मैच में भारत की टीम 240 का स्कोर खड़ा कर पाई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर 241 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस हार के साथ ही करोड़ों भारतीय का दिल टूट गया और टीम इंडिया अपना तीसरा विश्व कप टाइटल जीतने से चूक गई. इस हार के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के लिए एक्स पर पोस्ट कर टीम का हौसला बढ़ाया है.

पीएम के साथ-साथ कई दिग्गज क्रिकेटर्स और हस्तियों ने टीम इंडिया के खिलाड़ी का हौसला बढ़ाते हुए पोस्ट किया है. इसके साथ ही पीएम मैच के बाद पुरस्कार समाहरो में स्टेडियम भी में मौजूद रहे और विजेता टीम को आईसीसी विश्व कप 2023 की ट्रॉफी प्रदान की.

पीएम मोदी ने टीम को कही बड़ी बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,' डियर टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प जबरदस्त था. आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को प्राउड फील कराया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं'.

  • Dear Team India,

    Your talent and determination through the World Cup was noteworthy. You've played with great spirit and brought immense pride to the nation.

    We stand with you today and always.

    — Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन पूर्व क्रिकेटर्स ने बढ़ाया टीम का हौसला
भारतीय टीम की हार के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि, 'जैसा कि मैंने कहा है,चाहे जो भी हों, हम एक चैंपियन टीम हैं. तो शांत हो जाओ लड़कों.ऑस्ट्रेलिया को बहुत-बहुत बधाई'.

  • As I’ve said we are a champion team irrespective. So chin up boys….Many many congrats to Australia!

    — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व इंडियन तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा, 'टीम इंडिया के लिए पूरे विश्व कप में सिर्फ एक खराब दिन रहा और वो फाइनल में था. हमारी टीम के लिए प्यार और सम्मान'. इस दौरान इरफान ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को विश्व चैंपियन बनने पर बधाई भी दी.

  • Just one bad game in the entire World Cup for team India and that to in the final. Love and respect for our team. #WorldCup2023

    — Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरैश रैना ने लिखा,'यह मेरे और पूरे देश के लिए दिल तोड़ने वाला पल है, लेकिन मैं बस इतना कह सकता हूं कि एक टीम विश्व चैंपियन बनने की हकदार थी. काश आज हमारी रात होती और हम इस जीत का जश्न मना रहे होते'.

  • It’s a heart-break moment for me and the entire country but all I can say is one team deserved to be the world champion and that was Australia. Wish we would have been celebrating tonight #INDvsAUSfinal

    — Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के पूर्व क्रिकेट और विश्व विजेता टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा,' हमारे लड़कों ने पूरे टूर्नामेंट में जो प्रयास किया उसके लिए हम अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं. उन्होंने पूरे विश्व कप में हमें खुशी के कई पल दिए, लेकिन दुर्भाग्य से फाइनल में वे ट्रॉफी नहीं उठा पाए'. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को भी इसके लिए बधाई दी है.

  • Many Congratulations Australia on winning the World Cup. They were the best side on the day of the finals. Travis Head was simply unbelievable,was the POTM in WTC finals,won the semis for Aus and played one of the best ever innings in a WC Final and finished the game.
    Australia's…

    — Virender Sehwag (@virendersehwag) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये खबर भी पढ़ें : विश्व कप फाइनल में भारत की करारी हार से टूटा क्रिकेट प्रेमियों का दिल, फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास

अहमदाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से करारी हाल झेलनी पड़ी है. इस मैच में भारत की टीम 240 का स्कोर खड़ा कर पाई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर 241 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस हार के साथ ही करोड़ों भारतीय का दिल टूट गया और टीम इंडिया अपना तीसरा विश्व कप टाइटल जीतने से चूक गई. इस हार के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के लिए एक्स पर पोस्ट कर टीम का हौसला बढ़ाया है.

पीएम के साथ-साथ कई दिग्गज क्रिकेटर्स और हस्तियों ने टीम इंडिया के खिलाड़ी का हौसला बढ़ाते हुए पोस्ट किया है. इसके साथ ही पीएम मैच के बाद पुरस्कार समाहरो में स्टेडियम भी में मौजूद रहे और विजेता टीम को आईसीसी विश्व कप 2023 की ट्रॉफी प्रदान की.

पीएम मोदी ने टीम को कही बड़ी बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,' डियर टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प जबरदस्त था. आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को प्राउड फील कराया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं'.

  • Dear Team India,

    Your talent and determination through the World Cup was noteworthy. You've played with great spirit and brought immense pride to the nation.

    We stand with you today and always.

    — Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन पूर्व क्रिकेटर्स ने बढ़ाया टीम का हौसला
भारतीय टीम की हार के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि, 'जैसा कि मैंने कहा है,चाहे जो भी हों, हम एक चैंपियन टीम हैं. तो शांत हो जाओ लड़कों.ऑस्ट्रेलिया को बहुत-बहुत बधाई'.

  • As I’ve said we are a champion team irrespective. So chin up boys….Many many congrats to Australia!

    — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व इंडियन तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा, 'टीम इंडिया के लिए पूरे विश्व कप में सिर्फ एक खराब दिन रहा और वो फाइनल में था. हमारी टीम के लिए प्यार और सम्मान'. इस दौरान इरफान ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को विश्व चैंपियन बनने पर बधाई भी दी.

  • Just one bad game in the entire World Cup for team India and that to in the final. Love and respect for our team. #WorldCup2023

    — Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरैश रैना ने लिखा,'यह मेरे और पूरे देश के लिए दिल तोड़ने वाला पल है, लेकिन मैं बस इतना कह सकता हूं कि एक टीम विश्व चैंपियन बनने की हकदार थी. काश आज हमारी रात होती और हम इस जीत का जश्न मना रहे होते'.

  • It’s a heart-break moment for me and the entire country but all I can say is one team deserved to be the world champion and that was Australia. Wish we would have been celebrating tonight #INDvsAUSfinal

    — Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के पूर्व क्रिकेट और विश्व विजेता टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा,' हमारे लड़कों ने पूरे टूर्नामेंट में जो प्रयास किया उसके लिए हम अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं. उन्होंने पूरे विश्व कप में हमें खुशी के कई पल दिए, लेकिन दुर्भाग्य से फाइनल में वे ट्रॉफी नहीं उठा पाए'. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को भी इसके लिए बधाई दी है.

  • Many Congratulations Australia on winning the World Cup. They were the best side on the day of the finals. Travis Head was simply unbelievable,was the POTM in WTC finals,won the semis for Aus and played one of the best ever innings in a WC Final and finished the game.
    Australia's…

    — Virender Sehwag (@virendersehwag) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये खबर भी पढ़ें : विश्व कप फाइनल में भारत की करारी हार से टूटा क्रिकेट प्रेमियों का दिल, फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.