नई दिल्ली : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को हमेशा मैदान पर उलटफेर करने के लिए जाना जाता है. अब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर बड़ा उलटफेर करने की उम्मीद होगी. अफगानिस्तान की टीम में विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाज हैं ऐसे में विरोधी टीमों को भारतयी पिचों पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. आइए आज हम आपको अफगानिस्तान टीम के पांच प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
-
AfghanAtalan have arrived in Thiruvananthapuram, India, ahead of their first warmup match against South Africa this Friday. 🤩#AfghanAtalan | #CWC23 | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/TcIST78syk
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">AfghanAtalan have arrived in Thiruvananthapuram, India, ahead of their first warmup match against South Africa this Friday. 🤩#AfghanAtalan | #CWC23 | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/TcIST78syk
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 26, 2023AfghanAtalan have arrived in Thiruvananthapuram, India, ahead of their first warmup match against South Africa this Friday. 🤩#AfghanAtalan | #CWC23 | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/TcIST78syk
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 26, 2023
- राशिद खान
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने टीम के लिए अब तक 94 वनडे मैचों में 4.21 की इकनॉमी के साथ 172 विकेट अपने नाम किए हैं. राशिद ने टीम के लिए अहम मौकों पर बल्ले से भी कमाल किया है. उन्होंने 94 वनडे मैचों में 5 अर्धशतकों की मदद से 1211 रन बनाए हैं. राशिद का सर्वाधिक स्कोर 60* रहा है. इस दौरान उनका एवरेज 19.53 का रहा है. - मुजीब उर रहमान
मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान के लिए अपनी गेंदों से धमाल मचाते हैं. रहमान ने वनडे क्रिकेट में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है और वो टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में शुमार हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 66 वनडे मैचों में 4.15 की इकनॉमी के साथ 93 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान गेंद के साथ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/50 रहा है. मुजीब बल्ले के साथ 1 अर्धशतक लगाते हुए 185 रन बना चुके हैं. - मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान और बेहतरीन ऑलराउंड मोहम्मद नबी टीम के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी है. नबी ने अब तक 147 वनडे मैचों की 131 पारियों में 1 शतक और 16 अर्धशतकों के साथ 3153 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 27.18 के एवरेज और 86.17 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. नबी का सर्वाधिक स्कोर 116 रन हैं. इन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए भी कमाल का खेल दिखाया है और 147 वनडे में 154 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस दौरान इनका इकनॉमी 4.29 का रहा है. - इब्राहिम जादरान
अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. जादरान ने अब तक 19 वनडे मैचों में 4 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 911 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 53.38 का और स्ट्राइक रेट 84.35 का रहा है. इनका सर्वाधिक स्कोर 162 रन है. इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी का दारोमदार इब्राहिम जादरान के उपर रहने वाला हैं. - रहमानुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान की टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज एक अहम बल्लेबाज होने वाले हैं. गुरबाज ने टीम के लिए पिछले कुछ सालों में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 26 वनडे मैचों में 5 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 958 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 38.32 और स्ट्राइक रेट 134.58 का रहा है. गुरबाज का हाईएस्ट स्कोर 151 रन है. अब गुरबाज के उपर टीम को विश्व कप में बेहतरीन स्टार्ट दिलाने का जिम्मा होगा.
अफगानिस्तान का स्क्वाड : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.