हैदराबाद: भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा सोमवार को मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए. उनके बाएं पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई, साथ ही उनके हाथ में भी चोट लग गई. बीसीसीआई ने ऐसा होने पर दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भारत-ए टीम के कप्तान प्रियांक पांचाल को टीम में जगह दी है.
बता दें, पांचाल घरेलू क्रिकेट में जाना-पहचाना नाम हैं, जहां उन्होंने 100 फर्स्ट क्लास मैचों में 24 शतक सहित 7 हजार 011 रन बनाए हैं. इसमें 24 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं. वह पार्थिव पटेल की अगुवाई में रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली गुजरात टीम के सदस्य रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'कोच और कप्तान के पसंदीदा खिलाड़ी न होने से कुलदीप को ज्यादा मौका नहीं मिला'
कौन हैं प्रियांक पांचाल?
9 अप्रैल 1990 को अहमदाबाद में जन्मे प्रियांक पांचाल का भारतीय टीम तक का सफर आसान नहीं रहा है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 मुकाबले खेलने के बाद उन्हें यह कामयाबी हासिल हुई है. इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में प्रियांक को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया था. प्रियांक पांचाल ने 27 फरवरी 2008 को गुजरात के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ अपना लिस्ट-ए पदार्पण किया था.
-
More details here - https://t.co/XXH3H8MXuM#TeamIndia #SAvIND https://t.co/jppnewzVpG
— BCCI (@BCCI) December 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">More details here - https://t.co/XXH3H8MXuM#TeamIndia #SAvIND https://t.co/jppnewzVpG
— BCCI (@BCCI) December 13, 2021More details here - https://t.co/XXH3H8MXuM#TeamIndia #SAvIND https://t.co/jppnewzVpG
— BCCI (@BCCI) December 13, 2021
प्रियांक पांचाल ने साल 2014 में झारखंड के खिलाफ मुकाबले से अपना टी-20 डेब्यू किया. प्रियांक नवंबर 2016 में गुजरात के लिए तिहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने. फिर अगले महीने वे गुजरात के लिए रणजी ट्रॉफी के एक सत्र में 1 हजार रन बनाने वाले भी पहले खिलाड़ी बने.
बताते चलें, साल 2016-17 के उस रणजी सीजन में प्रियांक पांचाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 10 मैचों की 17 पारियों में कुल 1 हजार 310 रन बनाए थे. इसके चलते उनकी टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था. प्रियांक ने 50 टी-20 मुकाबलों में भी भाग लिया है, जिसमें उन्होंने 29.48 की एवरेज से 1 हजार 327 रन बनाए हैं. प्रियांक साल 2017-18 के रणजी ट्रॉफी सीजन और फिर साल 2018-19 के विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में वो सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने.
यह भी पढ़ें: गायकवाड़ के 5 मैचों में चौथे शतक के बावजूद महाराष्ट्र बाहर
भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच
पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा, जो पहले 17 दिसंबर से होना था. सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में खेले जाएंगे. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी 2022 तक खेला जाएगा. वहीं तीसरा और आखिरी टेस्ट 11 से 15 जनवरी के बीच आयोजित होगा.