हैदराबाद: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच टी-20 सीरीज का आगाज गुरुवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में होने जा रहा है. पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भारत की युवाओं से भरी टीम को शिखर धवन के नेतृत्व में टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया उस हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
बता दें, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम घर पर लगातार दो टी-20 सीरीज में विरोधी टीमों की सूपड़ा साफ किया है, जिसमें न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं. ऐसे में हिटमैन की सेना लगातार तीसरी बार विरोधी टीम का घर पर व्हाइटवॉश करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: Ind vs SL 1st T-20: श्रीलंका के खिलाफ T-20 सीरीज में विश्व के दावेदारों पर दांव खेलेगा भारत
दोनों के बीच अब तक भिड़ंत
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 22 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 14 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. जबकि श्रीलंका के खाते में सात मुकाबले गए हैं. दोनों के बीच खेले गए एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला. अगर भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच खेले गए टी-20 मुकाबलों पर नजर डालें तो यहां भी टीम इंडिया का दबदबा नजर आता है. भारत में दोनों के हुई 11 भिड़ंत में से आठ भारत के और दो श्रीलंका के नाम रही है. जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है.
![India vs Sri Lanka India vs Sri Lanka T20 Series Indian cricket team Sri Lanka tour of India 2022 खेल समाचार भारत बनाम श्रीलंका क्रिकेट न्यूज Sports News Cricket News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14551413_new.jpg)
पहले टी-20 मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारी...
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार (24 फरवरी) को खेला जाएगा
- भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा
- भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला टी-20 मैच भारतीय समयानुसार शाम के 7 बजे से शुरू हो जाएगा
- मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा
- भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले तीसरे टी-20 मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं
- भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले तीसरे टी-20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप के जरिए मोबाइल पर देख सकते हैं
यह भी पढ़ें: आगामी IPL में 4 जगहों पर 70 मैचों की मेजबानी करेगा महाराष्ट्र : रिपोर्ट
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह उपकप्तान) और अवेश खान.
श्रीलंका टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुणथिलाका, कामिल मिशारा, जेनिथ लियानागे, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरान फर्नांडो, महेश थेकशाना, जेफरी वेंडरसे , प्रवीण जयविक्रमा और एशियाई डेनियल.