दुबई: ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और वेस्टइंडीज की हरफनमौला हेली मैथ्यूज नवंबर महीने में आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरूष और महिला क्रिकेटर चुने गए हैं. वॉर्नर ने अपने शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पछाड़ा है.
बता दें, मैथ्यूज ने पाकिस्तान की अनम अमीन और बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर को मात दी है. वॉर्नर हाल ही में संपन्न टी-20 विश्व कप में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुने गए थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 53 और पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 रन बनाए थे.
-
Unveiling the ICC Players of the Month for November 2021 👀
— ICC (@ICC) December 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Find out the winners 👉 https://t.co/J9nidV4Yoh pic.twitter.com/40iltWKMaP
">Unveiling the ICC Players of the Month for November 2021 👀
— ICC (@ICC) December 13, 2021
Find out the winners 👉 https://t.co/J9nidV4Yoh pic.twitter.com/40iltWKMaPUnveiling the ICC Players of the Month for November 2021 👀
— ICC (@ICC) December 13, 2021
Find out the winners 👉 https://t.co/J9nidV4Yoh pic.twitter.com/40iltWKMaP
वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर-12 चरण के मैच में भी प्लेयर आफ द मैच रहे थे, जिसमें उन्होंने 56 गेंद में नाबाद 89 रन बनाए थे. वॉर्नर ने इस अवधि में चार टी-20 मैचों में 209 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: IPL स्टार की अमेरिकन अदाकारा के साथ सेल्फी ने सभी को किया चकित
मैथ्यूज ने दूसरी बार नामांकन मिलने पर यह पुरस्कार जीता. वह जुलाई में भी पुरस्कार की दौड़ में थी, जब उनकी कप्तान स्टेफनी टेलर विजेता रही थी. मैथ्यूज ने 141 रन बनाए और नौ विकेट लिए. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में मिली जीत की वह सूत्रधार रहीं.