ETV Bharat / sports

Kohli played helicopter shot : विराट ने दिलाई 'माही' की याद, खेला हेलीकॉप्टर शॉट, देखें वीडियो - विराट कोहली ने मारा हेलीकॉप्टर शॉट

श्रीलंका-भारत सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट ( Virat Kohli Helicopter Shot ) खेलकर माही की याद दिला दी. विराट का हेलीकॉप्टर शॉट का वीडियो वायरल ( Virat Kohli Viral Video ) भी हो रहा है. विराट ने बल्ला घुमाते हुए 97 मीटर का छक्का लगाया है.

Virat Kohli Helicopter Shot
विराट कोहली हेलीकॉप्टर शॉट
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 5:05 PM IST

नई दिल्लीः तिरुवनंतपुरम में खेले गए भारत श्रीलंका सीरीज के आखिरी वनडे मैच में विराट कोहली ने 'विराट' पारी खेली. कोहली ने 110 गैंद में 166 रन बनाकर श्रीलंकाई गेंदबाजों की लाइन और लेंथ खराब की. विराट की इस पारी के बीच 44वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. यहां तक कि कमेंटेटर ने भी माही का नाम लिया. यह देखकर हर कोई हैरान रह गया. मैच का वीडियो बीसीसीआई ने ट्वीट भी किया है.

दरअसल, भारतीय पारी के दौरान विराट कोहली ने 44वें ओवर में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज कसून रजिथा की तीसरी गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट लगाते हुए लॉन्ग ऑन पर शानदार छक्का जड़ा. इस शॉट ने महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. कोहली के इस शॉट पर स्टेडियम में दर्शकों ने जमकर शोर मचाया. बीसीसीआई के ट्वीट वीडियो में आप सुन सकते हैं कि कमेंटेटर भी कह रहे हैं कि कोहली ने माही शॉट खेला है. यही कारण है कि कोहली के उस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विराट कोहली ने 97 मीटर का छक्का लगाया.

विराट ने बनाए रिकॉर्ड
बता दें कि विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 166 रनों की पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए. विराट ने अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का 74वां का शतक लगाया. जबकि वनडे करियर का 46वां शतक जड़ा. विराट सचिन से 3 शतक दूर है. वनडे मैच में सचिन का 49 शतक का रिकॉर्ड है. दूसरी तरफ विराट ने होम ग्राउंड में सचिन के शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा है. सचिन तेंदुलकर ने जहां भारतीय सरजमीं पर 20 शतक लगाए हैं तो विराट कोहली ने अपना 21 शतक जमाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः Virat Kohli : कोहली के शतक और 15 जनवरी का नाता, देखें रिकॉर्ड

नई दिल्लीः तिरुवनंतपुरम में खेले गए भारत श्रीलंका सीरीज के आखिरी वनडे मैच में विराट कोहली ने 'विराट' पारी खेली. कोहली ने 110 गैंद में 166 रन बनाकर श्रीलंकाई गेंदबाजों की लाइन और लेंथ खराब की. विराट की इस पारी के बीच 44वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. यहां तक कि कमेंटेटर ने भी माही का नाम लिया. यह देखकर हर कोई हैरान रह गया. मैच का वीडियो बीसीसीआई ने ट्वीट भी किया है.

दरअसल, भारतीय पारी के दौरान विराट कोहली ने 44वें ओवर में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज कसून रजिथा की तीसरी गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट लगाते हुए लॉन्ग ऑन पर शानदार छक्का जड़ा. इस शॉट ने महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. कोहली के इस शॉट पर स्टेडियम में दर्शकों ने जमकर शोर मचाया. बीसीसीआई के ट्वीट वीडियो में आप सुन सकते हैं कि कमेंटेटर भी कह रहे हैं कि कोहली ने माही शॉट खेला है. यही कारण है कि कोहली के उस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विराट कोहली ने 97 मीटर का छक्का लगाया.

विराट ने बनाए रिकॉर्ड
बता दें कि विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 166 रनों की पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए. विराट ने अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का 74वां का शतक लगाया. जबकि वनडे करियर का 46वां शतक जड़ा. विराट सचिन से 3 शतक दूर है. वनडे मैच में सचिन का 49 शतक का रिकॉर्ड है. दूसरी तरफ विराट ने होम ग्राउंड में सचिन के शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा है. सचिन तेंदुलकर ने जहां भारतीय सरजमीं पर 20 शतक लगाए हैं तो विराट कोहली ने अपना 21 शतक जमाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः Virat Kohli : कोहली के शतक और 15 जनवरी का नाता, देखें रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.