देहरादून (उत्तराखंड): लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 18 नवंबर से होने जा रही है. देहरादून सहित देश के पांच अलग-अलग शहरों में लीजेंड्स लीग को मैच आयोजित होंगे. लीजेंड्स लीग में क्रिकेट जगत के वह बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे जो कि अब मैदान पर कम देखने को मिलते हैं या खेल से संन्यास ले चुके हैं.
18 नवंबर से लीजेंड्स लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट: आगामी 18 नवंबर से शुरू होने जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट T20 टूर्नामेंट का फाइनल 9 दिसंबर को सूरत में खेला जाएगा. वहीं इस T20 टूर्नामेंट के 24 नवंबर से देहरादून में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच होने हैं. 19 नवंबर से शुरू होने जा रहे इस T20 टूर्नामेंट में कुल 19 मैच होने हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत रांची से होनी है. रांची में 18 तारीख से लेकर 23 तारीख तक 5 मैच होने हैं.
देहरादून में भी होंगे लीजेंड्स लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच: उसके बाद देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 24, 25 और 26 नवंबर को तीन मैच होने हैं. इसके बाद 27 नवंबर से लेकर के 1 दिसंबर तक के 4 मैच जम्मू में होने हैं. जम्मू के बाद विशाखापट्टनम में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक 3 मैच होने हैं. नॉक आउट के मैच क्वार्टर फाइनल से लेकर फाइनल तक के पांच मैच सूरत में होने हैं.
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जोरदार तैयारी: इस T20 टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत के सीनियर खिलाड़ी हाथ आजमाते हुए नजर आएंगे जो कि इतिहास के पन्नों पर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखकर आए हैं. इस T20 क्रिकेट लीग में मार्की प्लेयर्स के रूप में गौतम गंभीर, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, क्रिस गेल सहित कई विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे. टूर्नामेंट की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में दर्शकों को मैदान में मैच देखने के लिए टिकट भी बुक करना होगा. टिकट की कीमत ₹299 से शुरू की गई हैं. इस टूर्नामेंट के देहरादून में होने वाले मैचों के लिए राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तैयारी अपने चरम पर है. जिस तरह से पूर्व में क्रिकेट स्टेडियम की स्थिति थी, उससे काफी हद तक अब कायापलट हो चुकी है. आगामी 24 नवंबर से होने वाले T20 मैचों को लेकर देहरादून के लोग भी काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत की खबर के बाद देहरादून क्रिकेट स्टेडियम का रिनोवेशन शुरू, मैदान में फिर लौटेगी रौनक