ETV Bharat / sports

Road Safety World Series: इन फॉर्म श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी बांग्लादेश

लगातार दो हार झेल चुकी बांग्लादेश के सामने सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. कप्तान मोहम्मद रफ़ीक की अगुवाई टीम को अब भी अपनी जीत का खाता खोलना बाकी है.

Road Safety World Series
Road Safety World Series
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 7:06 AM IST

रायपुर: श्रीलंका लेजेंड्स यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार शाम को होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 के अपने पांचवें मैच में बांग्लादेश लेजेंड्स के खिलाफ भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेगा. अनुभवी कप्तान तिलकरत्ने दिलशान की अगुवाई में श्रीलंका लेजेंडस टूर्नामेंट में अपने पिछले चार मैचों में से तीन जीत के साथ तालिका में 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लेजेंडस पहले नंबर पर है.

दूसरी तरफ, लगातार दो हार झेल चुकी बांग्लादेश के सामने सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. कप्तान मोहम्मद रफ़ीक की अगुवाई टीम को अब भी अपनी जीत का खाता खोलना बाकी है.

Road Safety World Series: रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने इंडिया को 6 विकेट से हराया

हालांकि पिछले दो मैचों में श्रीलंका ने जिस तरह से जीत दर्ज की है, उसे देखते हुए श्रीलंका को यहां भी जीत का दावेदार माना जा रहा है. टीम ने अपने पिछले दो मैच में वेस्टइंडीज लेजेंडस और दक्षिण अफ्रीका लेजेंडस को हराया है. दोनों मैचों में श्रीलंका ने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया है.

वेस्टइंडीज लेजेंड्स के खिलाफ दिलशान की टीम ने 157 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर में ही पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. अगले मैच में टीम ने दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को 18.5 ओवर में 89 रनों पर ढेर कर दिया और इसके बाद उसने दिलशान के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 13.2 ओवर में नौ विकेट से जीत दर्ज कर ली.

श्रीलंका लेजेंड्स
श्रीलंका लेजेंड्स

वहीं, बांग्लादेश लेजेंडस को पिछले दो मैचों में इंडिया लेजेंडस और इंग्लैंड लेजेंडस के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था. बांग्लादेश की टीम दोनों विभागों में पीछे रही है और इन फॉर्म श्रीलंका के खिलाफ किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए उन्हें बेहतर खेल दिखाना होगा.

टाइगर के लिए ये मैच करो या मरो जैसा ही है. टीम को अगर सीरीज के अगले चरण में प्रवेश करना है तो अब से उसे हर मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. दिलशान, सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा जैसे बल्लेबाजों के सामने बांग्लादेश की गेंदबाजी को मुश्किल चुनौतियों का सामना करना होगा.

बांग्लादेश लेजेंडस अगर श्रीलंका के टॉप तीन बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेज देता है तो वह श्रीलंका को कम स्कोर पर रोक सकती है. हालांकि बल्लेबाजी विभाग में बांग्लादेश के बल्लेबाजों को नुवान कुलसेकरा, रंगना हेराथ, अजंता मेंडिस और कप्तान दिलशान जैसे श्रीलंका की अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के सामने असाधारण प्रदर्शन करना होगा.

बंगाल टीम की समीक्षा बैठक में शामिल हो सकते हैं BCCI अध्यक्ष

टीमें : (संभावित)

श्रीलंका लेजेंड्स : तिलरत्ने दिलशान, चमारा सिल्वा, दुलंजना विजिनसिंघे, मलिंदा वारनपुरा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, अजंता मेंडिस, धमिका प्रसाद, नुवान कुलसेकरा, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, चिंतका जयसिंघे, परवेज महारूफ, रसेल आर्नोल्ड, चमारा कपुगेदरा.

बांग्लादेश लीजेंड्स : मोहम्मद रफीक (कप्तान), हन्नान सरकार, जावेद उमर, मेहराब हुसैन, मुशफिकुर रहमान, नफीस इकबाल, नाजि़मुद्दीन, रजीन सालेह, अब्दुल रज्जाक, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ, आफताब अहमद, खालिद महमूद, मैमून राशिद, खालिद मशूद.

रायपुर: श्रीलंका लेजेंड्स यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार शाम को होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 के अपने पांचवें मैच में बांग्लादेश लेजेंड्स के खिलाफ भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेगा. अनुभवी कप्तान तिलकरत्ने दिलशान की अगुवाई में श्रीलंका लेजेंडस टूर्नामेंट में अपने पिछले चार मैचों में से तीन जीत के साथ तालिका में 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लेजेंडस पहले नंबर पर है.

दूसरी तरफ, लगातार दो हार झेल चुकी बांग्लादेश के सामने सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. कप्तान मोहम्मद रफ़ीक की अगुवाई टीम को अब भी अपनी जीत का खाता खोलना बाकी है.

Road Safety World Series: रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने इंडिया को 6 विकेट से हराया

हालांकि पिछले दो मैचों में श्रीलंका ने जिस तरह से जीत दर्ज की है, उसे देखते हुए श्रीलंका को यहां भी जीत का दावेदार माना जा रहा है. टीम ने अपने पिछले दो मैच में वेस्टइंडीज लेजेंडस और दक्षिण अफ्रीका लेजेंडस को हराया है. दोनों मैचों में श्रीलंका ने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया है.

वेस्टइंडीज लेजेंड्स के खिलाफ दिलशान की टीम ने 157 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर में ही पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. अगले मैच में टीम ने दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को 18.5 ओवर में 89 रनों पर ढेर कर दिया और इसके बाद उसने दिलशान के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 13.2 ओवर में नौ विकेट से जीत दर्ज कर ली.

श्रीलंका लेजेंड्स
श्रीलंका लेजेंड्स

वहीं, बांग्लादेश लेजेंडस को पिछले दो मैचों में इंडिया लेजेंडस और इंग्लैंड लेजेंडस के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था. बांग्लादेश की टीम दोनों विभागों में पीछे रही है और इन फॉर्म श्रीलंका के खिलाफ किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए उन्हें बेहतर खेल दिखाना होगा.

टाइगर के लिए ये मैच करो या मरो जैसा ही है. टीम को अगर सीरीज के अगले चरण में प्रवेश करना है तो अब से उसे हर मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. दिलशान, सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा जैसे बल्लेबाजों के सामने बांग्लादेश की गेंदबाजी को मुश्किल चुनौतियों का सामना करना होगा.

बांग्लादेश लेजेंडस अगर श्रीलंका के टॉप तीन बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेज देता है तो वह श्रीलंका को कम स्कोर पर रोक सकती है. हालांकि बल्लेबाजी विभाग में बांग्लादेश के बल्लेबाजों को नुवान कुलसेकरा, रंगना हेराथ, अजंता मेंडिस और कप्तान दिलशान जैसे श्रीलंका की अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के सामने असाधारण प्रदर्शन करना होगा.

बंगाल टीम की समीक्षा बैठक में शामिल हो सकते हैं BCCI अध्यक्ष

टीमें : (संभावित)

श्रीलंका लेजेंड्स : तिलरत्ने दिलशान, चमारा सिल्वा, दुलंजना विजिनसिंघे, मलिंदा वारनपुरा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, अजंता मेंडिस, धमिका प्रसाद, नुवान कुलसेकरा, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, चिंतका जयसिंघे, परवेज महारूफ, रसेल आर्नोल्ड, चमारा कपुगेदरा.

बांग्लादेश लीजेंड्स : मोहम्मद रफीक (कप्तान), हन्नान सरकार, जावेद उमर, मेहराब हुसैन, मुशफिकुर रहमान, नफीस इकबाल, नाजि़मुद्दीन, रजीन सालेह, अब्दुल रज्जाक, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ, आफताब अहमद, खालिद महमूद, मैमून राशिद, खालिद मशूद.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.