ETV Bharat / sports

Daniel Vettori : सनराइजर्स हैदराबाद ने विटोरी को मुख्य कोच किया नियुक्त, ब्रायन लारा की लेंगे जगह - indian premier league 2024

आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर और कप्तान डेनियल विटोरी को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. विटोरी वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की जगह लेंगे.

SRH New Head Coach Daniel Vettori
सनराइजर्स हैदराबाद हेड कोच डेनियन विटोरी
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 4:36 PM IST

नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी को हेड कोच नियुक्त किया है. विटोरी वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की जगह लेंगे. जिन्हें आईपीएल 2023 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पद से हटा दिया गया है.

हैदराबाद की टीम की आईपीएल 2023 में प्रदर्शन बहुत खराब रहा था. लीग स्टेज के 14 मैचों में से मात्र 4 मैच जीतकर टीम अंक तालिका में सबसे निचले 10वें स्थान पर रही थी. इसी कारण नए सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना मुख्य कोच बदल दिया है.

  • As our 2 year association with Brian Lara comes to an end, we bid adieu to him 🧡

    Thank you for the contributions to the Sunrisers. We wish you all the best for your future endeavours 🙌 pic.twitter.com/nEp95pNznT

    — SunRisers Hyderabad (@SunRisers) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सनराइजर्स हैदराबाद के नए कोच डेनियल विटोरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी कर चुके हैं और साल 2014 से 2018 तक वो आरसीबी के मुख्य कोच भी रह चुके हैं. वर्तनाम में विटोरी ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम के सहायक कोच के रूप में काम कर रहे हैं.

विटोरी के ऊपर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की खोई हुई लय को वापस लाने के साथ टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी. आईपीएल के पिछले छह सीजन में हैदराबाद ने 5वीं बार अपना हेड कोच बदला है. आईपीएल 2023 से पहले लारा ने टॉम मूडी की जगह ली थी.

  • Daniel Vettori has been appointed as the new Head Coach of SRH.

    Langer for LSG, Flower for RCB and now Vettori for SRH - a new era in the IPL....!! pic.twitter.com/DAly3uA3tN

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2016 में आईपीएल चैंपियन बनी थी. उस समय टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के हाथों में थी और टॉम मूडी मुख्य कोच थे. उसके बाद से टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. टीम आखिरी बार साल 2020 में प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई थी.

आईपीएल 2023 में टीम पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई. टीम ने खेल के हर एक विभाग में खराब प्रदर्शन किया. नए मुख्य कोच विटोरी के सामने ऑक्शन में नए खिलाड़ियों का चयन कर टीम को दोबारा से बिल्ड अप करने की चुनौती है. विटोरी ने बतौर कोच आरसीबी को 2015 में प्लेऑफ और 2016 में फाइनल में पहुंचाने में मदद की थी.

ये खबरें भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी को हेड कोच नियुक्त किया है. विटोरी वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की जगह लेंगे. जिन्हें आईपीएल 2023 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पद से हटा दिया गया है.

हैदराबाद की टीम की आईपीएल 2023 में प्रदर्शन बहुत खराब रहा था. लीग स्टेज के 14 मैचों में से मात्र 4 मैच जीतकर टीम अंक तालिका में सबसे निचले 10वें स्थान पर रही थी. इसी कारण नए सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना मुख्य कोच बदल दिया है.

  • As our 2 year association with Brian Lara comes to an end, we bid adieu to him 🧡

    Thank you for the contributions to the Sunrisers. We wish you all the best for your future endeavours 🙌 pic.twitter.com/nEp95pNznT

    — SunRisers Hyderabad (@SunRisers) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सनराइजर्स हैदराबाद के नए कोच डेनियल विटोरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी कर चुके हैं और साल 2014 से 2018 तक वो आरसीबी के मुख्य कोच भी रह चुके हैं. वर्तनाम में विटोरी ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम के सहायक कोच के रूप में काम कर रहे हैं.

विटोरी के ऊपर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की खोई हुई लय को वापस लाने के साथ टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी. आईपीएल के पिछले छह सीजन में हैदराबाद ने 5वीं बार अपना हेड कोच बदला है. आईपीएल 2023 से पहले लारा ने टॉम मूडी की जगह ली थी.

  • Daniel Vettori has been appointed as the new Head Coach of SRH.

    Langer for LSG, Flower for RCB and now Vettori for SRH - a new era in the IPL....!! pic.twitter.com/DAly3uA3tN

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2016 में आईपीएल चैंपियन बनी थी. उस समय टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के हाथों में थी और टॉम मूडी मुख्य कोच थे. उसके बाद से टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. टीम आखिरी बार साल 2020 में प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई थी.

आईपीएल 2023 में टीम पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई. टीम ने खेल के हर एक विभाग में खराब प्रदर्शन किया. नए मुख्य कोच विटोरी के सामने ऑक्शन में नए खिलाड़ियों का चयन कर टीम को दोबारा से बिल्ड अप करने की चुनौती है. विटोरी ने बतौर कोच आरसीबी को 2015 में प्लेऑफ और 2016 में फाइनल में पहुंचाने में मदद की थी.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Last Updated : Aug 7, 2023, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.