कोलंबो: श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम का इस महीने के अंत में होने वाला पाकिस्तान दौरा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. मुख्य कोच हसन तिलकरत्ने ने बुधवार को ये जानकारी दी.
श्रीलंकाई टीम को 15 अक्टूबर को दौरे के लिए पाकिस्तान के लिए रवाना होना था.
तिलकरत्ने ने संवाददाताओं से कहा, "ये निराशाजनक है कि श्रृंखला नहीं हो सकी, इसे पाकिस्तान की ओर से रद्द कर दिया गया क्योंकि उनके पास कुछ साजो-सामान संबंधी समस्यांए थीं."
ये भी पढ़ें- हम अच्छे रनरेट के साथ जीतने के इरादे से ही उतरे थे: रोहित शर्मा
बता दें कि 1998 से दोनों महिला पक्ष एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. श्रीलंका की महिलाओं ने 2006 में पाकिस्तान का दौरा किया था, लेकिन वो कराची में एशिया कप के लिए था जहां वो भारत से फाइनल हार गई थीं.
दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला 2018 में श्रीलंका द्वारा आयोजित की गई थी जब पाकिस्तानी महिलाओं ने घरेलू टीम को 3-0 से हराया था.
श्रीलंका की महिला टीम ने अक्टूबर 2019, ऑस्ट्रेलिया के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है.