खेल की दुनिया के कई सितारों ने जहां अपने प्रदर्शन से खेल की दुनिया में अपनी चमक दिखायी, वहीं कई स्टार खिलाड़ी इस साल दुनिया को अलविदा कहते हुए लोगों की आंखें नम कर गए. देश और दुनिया के खेल जगत की कई महान हस्तियों को उनके प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है. 2022 में कई खिलाड़ियों, अंपायर्स और कोच की मौत हुयी. तो आइए एक नजर डालते हैं खेल से जुड़ी उन महान हस्तियों के बारे, जिनकी साल 2022 में मौत हो गयी है. कई लोगों की मौत अत्यंत दुखद तरीके से हुयी तो कुछ लोग हादसे का शिकार हुए ......
1. शेन वार्न का निधन (Shane Warne Passed away)
दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न का 52 साल की उम्र में 4 मार्च 2022 को निधन हो गया. वैसे तो उनकी मौत की वजह को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगायीं जा रहीं थीं, लेकिन जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक ही बतायी गयी. अपने आखिरी समय में वह थाइलैंड के कोह समुई के अपने विला में अचेत अवस्था में पाए गए थे. 13 सितंबर 1969 को विक्टोरिया (ऑस्ट्रेलिया) में जन्मे शेन वार्न अपनी फिरकी गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1992 से लेकर 2007 तक क्रिकेट खेली और इस दौरान उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 145 टेस्ट मैच खेलकर 708 विकेट लिए. उन्होंने अपने देश का 194 वनडे मैचों में भी प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने कुल 293 विकेट लिए. इसके साथ साथ शेन वार्न ने 73 टी20 मैचों में भी 70 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की. शेन वार्न ने कप्तानी करते हुए आईपीएल के शुरुआती सीजन साल 2008 में राजस्थान रायल्स को पहली बार इस लीग में चैंपियन बनाया था.
2. रोडनी मार्श का निधन (Rodney Marsh Death)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रोडनी मार्श का 4 मार्च 2022 को निधन हो गया है. उनको एक हफ्ते पहले क्वीन्सलैंड में धर्मार्थ कार्यों के लिए पैसा जुटाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिल का दौरा भी पड़ा था. मार्श ने 74 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए फर्स्ट क्लास, टेस्ट और वनडे सहित कुल 445 मैच खेले थे. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 355 शिकार शामिल थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्श टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर थे. इन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 257 मैचों में 11067 रन बनाते हुए विकेट के पीछे 869 शिकार भी किए थे. उन्होंने फरवरी 1984 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था.
3. एंड्रयू साइमंड्स का निधन (Andrew Symonds Death in Accident)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का 46 साल की उम्र में 14 मई 2022 को देर रात एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि उत्तर क्वींसलैंड में टाउन्सविले से 50 किमी पश्चिम में हर्वे रेंज में हुई एक सड़क दुर्घटना में उनका वाहन सड़क से नीचे लुढ़क गया था. 1998 में ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले सायमंड्स ने 2009 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले. वह दो बार 2003 और 2007 में वर्ल्ड कप विनिंग टीम की हिस्सा रहे.
4. अंपायर असद रउफ का निधन (Asad Rauf Passed away)
आईसीसी के एलीट पैनल का हिस्सा रह चुके पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ का 66 साल की उम्र में 15 सितंबर 2022 को लाहौर में हार्ट अटैक आने से निधन हो गया. रऊफ साल 2006 से 2013 तक आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य रह चुके हैं. उनके उपर मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगने के बाद फरवरी 2016 में बीसीसीआई द्वारा भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया था. जिसकी वजह से उन्हें पांच साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया. असद रऊफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट के कुल 231 मुकाबलों में अंपायरिंग की, जिसमें 64 टेस्ट, 28 टी-20 और 139 वनडे मुकाबले शामिल रहे. पाकिस्तानी अंपायर ने साल 2013 में सभी प्रकार की अंपायरिंग से संन्यास ले लिया था और लाहौर में अपनी एक दुकान चला रहे थे.
5. रूडी कर्टजन का निधन (RE Koertzen Death in Road Accident )
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अंपायर रूडी कोएर्टजन का 73 साल की उम्र में 9 अगस्त 2022 को एक कार हादसे में निधन हो गया. वह गोल्फ खेलकर वापस लौट रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इस हादसे में कोएर्टजन के अलावा दो अन्य लोगों की भी मौत हुई थी. युवावस्था से ही क्रिकेट के लिए दीवानगी रखने वाले कर्टजन दक्षिण अफ्रीकी रेलवे में क्लर्क की नौकरी करते करते क्रिकेट भी खेला करते थे. बाद में साल 1981 में वह क्रिकेट के अंपायर बन गए. इसके 11 साल बाद पोर्ट एलिजाबेथ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेल गए मुकाबले से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. कर्टजन ने 1992 में पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने रिकॉर्ड 209 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 14 टी-20 इंटरनेशनल में अंपायरिंग की जिम्मेदारियां निभायीं थीं.
6. वन डे में पहला विकेट लेने वाले एलन थामसन का निधन (Alan 'Froggy' Thomson Passed away )
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज एलन थॉमसन का 31 अक्टूबर 2022 को 76 साल की उम्र में निधन हो गया. थॉमसन ने वनडे क्रिकेट इतिहास की पहली विकेट चटकायी थी. एलन थामसन अपने अजीब तरह के बॉलिंग एक्शन के लिए मशहूर थे. 1970-71 में खेली गई सात टेस्ट की एशेज सीरीज में खेले गए मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले 3 दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया तो ऑफिशियल्स ने मैच को रद्द करने का निर्णय लिया, लेकिन दोनों टीमों ने वनडे मैच खेलने के लिए तैयार हो गयीं. इसके बाद 40-40 ओवरों का मैच खेला गया. इस तरह से 5 जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की और थॉमसन ने इस मैच में पहला विकेट चटकाया था. इस मैच में उन्होंने ज्योफ बॉयकॉट को स्क्वायर लेग पर बिल लॉरी के हाथों कैच आउट कराया था. हालांकि इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए कभी वनडे मैच नहीं खेल सके.
7. हॉकी खिलाड़ी चरणजीत सिंह का निधन (Hockey Player Charanjit Singh Passed away)
महान भारतीय हॉकी खिलाड़ी चरणजीत सिंह का निधन 27 जनवरी 2022 को हुआ. वह भारत की 1964 के टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हॉकी टीम के कप्तान चरणजीत सिंह थे. एक करिश्माई हाफबैक के रूप में चरणजीत सिंह को याद किया जाता है. इनकी अगुआई मे 1964 के टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता टीम की कप्तानी के साथ वह 1960 रोम ओलंपिक की रजत पदक विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे. हिमाचल प्रदेश के ऊना में उनका दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया. उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है.
8. हॉकी खिलाड़ी वरिंदर सिंह का निधन (Hockey Player Varinder Singh Passed away )
पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और 1970 के दशक के सर्वश्रेष्ठ राइट-हाफ खिलाड़ियों में से एक वरिंदर सिंह का 28 जून 2022 को जालंधर में निधन हो गया था. 75 वर्षीय हॉकी खिलाड़ी 1972 म्यूनिख ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे. वह 1973 के विश्व कप में रजत पदक जीतने वाली टीम के साथ साथ 1975 की विश्व कप विजेता भारतीय हॉकी टीम के मेंबर थे. इनका जन्म 16 मई, 1947 को पंजाब में जालंधर के पास धनोवाली गांव में हुआ था.
9. भारतीय फुटबॉल विंगर सुरजीत सेनगुप्ता का निधन (Footballer Surjit Sengupta Passed away)
प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी सुरजीत सेनगुप्ता का 17 फरवरी 2022 को निधन हो गया. उन्हें प्यार से लोग बिशु उपनाम से बुलाया करते थे. वह कई दिनों से COVID-19 से जूझ रहे थे. वह 1970 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा होने के साथ साथ ईस्ट बंगाल की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 1970 से 1976 के बीच लगातार छह बार कलकत्ता फुटबॉल लीग का खिताब जीतने के अलावा छह बार आईएफए शील्ड और तीन बार डूरंड कप का खिताब जीता था.
10. स्टार फॉरवर्ड नरेंद्र थापा का निधन (Footballer Narender Thapa Passed away)
80 के दशक में भारतीय फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी रहे फॉरवर्ड नरेंद्र थापा का 5 अगस्त 2022 को निधन हो गया. नरेंद्र थापा देश के सभी प्रोफेशनल क्लब में अपनी प्रतिभा का लोहा बना चुके थे. वह ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब, मोहन बगान फुटबाल क्लब, मोहम्मडन स्पोटिंग फुटबाल क्लब व जेसीटी फगवाड़ा फुटबाल क्लब में खेल चुके थे.
11. फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान समर 'बद्रू' बनर्जी का निधन (Samar 'Badru' Banerjee Passed away)
1956 के मेलबर्न ओलंपिक में देश को ऐतिहासिक चौथे स्थान पर पहुंचाने वाले भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान समर 'बद्रू' बनर्जी का लंबी बीमारी के बाद 20 अगस्त 2022 को निधन हो गया था. वह 92 वर्ष के थे. भारतीय फुटबॉल टीम ने अब तक 3 ओलंपिक में भाग लिया है और बनर्जी के नेतृत्व वाली 1956 की टीम ने इन खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. तब भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ में बुल्गारिया से 0-3 से हारकर चौथे स्थान पर रही. इस युग को भारतीय फुटबॉल का ‘स्वर्ण युग’ माना जाता है.
इसे भी पढ़ें ..Sports Year Ender 2022 : क्रिकेट की दुनिया से इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, इनका फैसला सुनकर लोग हुए हैरान
12. टेनिस कोच निक बोललेटिएरी का निधन (Nick Bollettieri Passed away)
टेनिस की प्रतिभाओं को निखारने वाले निक बोललेटिएरी का 4 दिसंबर 2022 को निधन हो गया. उनको हॉल ऑफ फेम टेनिस कोच कहा जाता था. इन्होंने आंद्रे अगासी और मोनिका सेलेस जैसे टेनिस के सितारों को विश्वपटल पर चमकने के गुर सिखाए थे. महान टेनिस कोच निक बोललेटिएरी ने आईएमजी अकादमी की नींव रखी थी. मोनिका सेलेस, जिम कूरियर, अन्ना कोर्निकोवा और मैरी पियर्स खिलाड़ी भी उनकी कोचिंग का लाभ ले चुके थे.
13. ओलंपियन धावक केनेथ पॉवेल का निधन (Olempian Kenneth Powell Passed away)
ओलंपियन धावक केनेथ पॉवेल का 12 दिसंबर 2022 को निधन हो गया. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ओलंपियन धावक केनेथ पॉवेल के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि 1970 एशियाई खेलों की 4 गुणा 100 मीटर रिले में कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य थे और अर्जुन पुरस्कार विजेता थे. इस जेंटलमैन स्प्रिंटर ने नेशनल ओपन चैंपियनशिप और नेशनल इंटर-स्टेट चैंपियनशिप में स्प्रिंट स्पधार्ओं में 19 खिताब जीते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप