चेम्सफोर्ड : लगातार बारिश के बाद चेम्सफोर्ड में आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच मंगलवार शाम को होने वाला पहला वनडे रद्द हो गया. इससे दक्षिण अफ्रीका को अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले 2023 मेंस वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए सीधे एंट्री मिल गई. अगर बांग्लादेश के खिलाफ आयरलैंड एकदिवसीय सीरीज जीत भी जाती है तो वो अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका के आठवें स्थान से ऊपर नहीं आ पाएगी. आयरलैंड अब जिम्बाब्वे में 18 जून से 9 जुलाई तक चलने वाले दस टीमों के एकदिवसीय वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग लेगा, जिसमें पूर्व विजेता वेस्टइंडीज और श्रीलंका भी खेलेंगे.
-
The road to ICC @cricketworldcup 2023 is set 🏆
— ICC (@ICC) May 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More ➡️ https://t.co/ZxoRtQRPkK pic.twitter.com/xvuSCCtDVZ
">The road to ICC @cricketworldcup 2023 is set 🏆
— ICC (@ICC) May 10, 2023
More ➡️ https://t.co/ZxoRtQRPkK pic.twitter.com/xvuSCCtDVZThe road to ICC @cricketworldcup 2023 is set 🏆
— ICC (@ICC) May 10, 2023
More ➡️ https://t.co/ZxoRtQRPkK pic.twitter.com/xvuSCCtDVZ
दक्षिण अफ्रीका को इस साल के ओडीआई विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का हर मौका मिला, जिसमें वेस्ट इंडीज और नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज शामिल है. सुपर लीग स्टैंडिंग में वह आठवें और अंतिम स्थान पर है. लेकिन क्वालिफाई करने के लिए उनकी संभावनाएं बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज पर टिकी थी. आयरलैंड के लिए 3-0 की सीरीज जीत दक्षिण अफ्रीका को बाहर कर सकता था. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ आयरलैंड का पहला एकदिवसीय मैच रद्द होने के साथ, अब दक्षिण अफ्रीका के लिए चिंता की कोई बात नहीं है. अब वह वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर गई है.
वहीं, बीसीसीआई ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत के 15 स्थानों का चयन किया है. बीसीसीआई ने स्थानों की सूची आईसीसी को भेज दी है, जिस पर अंतिम फैसला आईसीसी लेगा. गौरतलब है कि ICC Men's Cricket World Cup 2023 के लिए अब मात्र 5 महीने का समय शेष है. 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. भारत के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप के लिए तय हो चुकी है.
(इनपुटः आईएएनएस)
ये भी पढ़ेंः World cup 2023 : 15 संभावित वर्ल्ड कप स्थानों की सूची में त्रिवेंद्रम का ग्रीनफील्ड स्टेडियम, ICC लेगा फैसला