नई दिल्ली : भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. भारत ने दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इन दोनों मैच में भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे का बल्ला जमकर चला है. साथ ही उन्होंने दोनों मैच में विकेट भी हासिल की है. इस कमाल के प्रदर्शन के बाद शिवम दुबे का नाम कोहली और युवराज के बाद तीसरे नंबर पर आ गया है.
दरअसल दुबे टी20I में अर्धशतक के साथ विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाद हो गए हैं. युवराज सिंह किसी मैच में 1 विकेट के साथ सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने तीन बार ऐसा कारनामा किया है,. कोहली ने भी 2 बार अर्धशतक के साथ विकेट हासिल की है. शिवम दुबे तीसरे ऐसे बल्लेबाज हो गए हैं जिन्होंने दो मैचों में अर्धशतक भी लगाया है और टीम के लिए विकेट भी हासिल की हैं. शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार दो मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली है.
पहले मुकाबले में शिवम दुबे ने 40 गेंदों में नाबाद 60 रन की पारी खेली और 9 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया है. वहीं, दूसरे मुकाबले में शिवम ने 32 गेदों में 63 रन की तेज तर्रारी पारी खेली. जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके लगाए. दूसरे मुकाबले में उन्होंने 36 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.