नागपुर: सचिन तेंदुलकर शनिवार सुबह नागपुर एयरपोर्ट पर उतरे. इसके बाद वे एयरपोर्ट से ताडोबा सफारी के लिए रवाना हो गए. सबसे पहले सचिन ताडोबा एरिया में स्थित चिमूर इलाके में एक निजी रिसॉर्ट में गए.
बता दें कि वहां उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि भी मौजूद रहीं. साथ ही इस बार भी वे एयरपोर्ट से बाहर निकले और ताडोबा सफारी की ओर चले गए.
यह भी पढ़ें: Ind vs Eng 4th Test: भारत की ठोस शुरुआत, लंच तक बनाए 1/108
तेंदुलकर को जंगल सफारी भी बेहद पसंद है. सचिन कब आए, यह किसी को पता नहीं चला. लेकिन इस बार जंगल सफारी अब बफर जोन में चल रही है, जहां कोरोना के चलते हर जगह लॉकडाउन है.
यही वह जगह है, जहां सचिन तेंदुलकर विदर्भ में जंगल सफारी पर वाघोबा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस बार उनकी पत्नी उनके साथ रहीं.