सेंचुरियन [दक्षिण अफ्रीका]: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में चल रहे पहले टेस्ट की दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में गेंदबाजी करते समय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दाहिने टखने में मोच आ गई है.
बुमराह मैदान से ग्राउंड चले गए हैं और उनकी जगह श्रेयस अय्यर एक विकल्प के रूप में मैदान में एंटर किया था लेकिन चायकाल के बाद बुमराह की हालात में सुधार दिख रहा है वहीं वो मैदान पर वापस आ चुके हैं. अब वो गेंदबाजी करेंगे कि नहीं ये देखने वाली बात होगी.
BCCI ने ट्वीट किया, "पहली पारी में गेंदबाजी करते समय जसप्रीत बुमराह के दाहिने टखने में मोच आ गई. मेडिकल टीम इस समय उनकी निगरानी कर रही है. श्रेयस अय्यर उनके विकल्प के तौर पर मैदान पर हैं."
दक्षिण अफ्रीका की पारी के 11वें ओवर में बुमराह का फॉलोथ्रू टखना मुढ़ गया और वो मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे.
लुंगी एनगिडी के छह विकेट लेने के बाद भारत पहली पारी में 327 रन पर आउट हो गया. केएल राहुल ने इस दौरान सबसे ज्यादा 123 रन की पारी खेली.