कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष का पद संभालेंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को ये घोषणा की कि गर्वनर बोर्ड की विशेष बैठक सोमवार को बुलाई गई है जिसमें पीसीबी के चुनाव आयुक्त जस्टिस ( सेवानिवृत) शेख अजमत सईद चुनाव का संचालन करेंगे और बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
ये भी पढ़ें- एम्मा रादुकानू ने लीलह फर्नाडीज को हराकर महिला सिंगल यूएस ओपन का खिताब जीता
प्रधानमंत्री इमरान खान ने रमीज और वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट असद अली को गर्वनर बोर्ड का नया सदस्य बनाया है. इमरान पीसीबी के मुख्य संरक्षक भी हैं. ये तय है कि रमीज को एहसान मनी की जगह पीसीबी का नया अध्यक्ष चुना जाएगा. मनी का कार्यकाल पिछले महीने समाप्त हो गया.
पीसीबी ने कहा कि नए अध्यक्ष बैठक के बाद प्रेस से रूबरू होंगे.