ETV Bharat / sports

World Test Championship : ये हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की WTC फाइनल टीम, वॉर्नर समेत इन खिलाड़ियों को मौका

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 5:27 PM IST

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब के लिए 7 जून को द ओवल में फिर से भिड़ेंगे. ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम की बात की जाए तो टीम में 15 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. टेस्ट मैच में चोटिल हुए वॉर्नर जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं.

World Test Championship
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

नई दिल्लीः आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून के बीच द ओवल में खेला जाएगा. मई के अंत तक आईपीएल की समाप्ती तक दोनों टीमों के पास काफी कम समय होगा. क्योंकि आईपीएल के खत्म होने के 9 दिन बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पास एक बेहतर मौका होगा. क्योंकि उनके कई खिलाड़ी पहले से ही काउंटी क्रिकेट खेलेंगे, जिनमें प्रमुख बल्लेबाज मारनस लेबुस्चगने और स्टीवन स्मिथ शामिल हैं. वहीं, ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल कर सकता है.

वहीं, दिल्ली मैच में फैक्चर कोहनी के उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं. वॉर्नर 17 मार्च से शुरू होने जा रहे भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के भी हिस्सा हैं. वहीं, वॉर्नर का यूके में एक जबरदस्त रिकॉर्ड है. जहां उनका औसत बिना शतक के 13 टेस्ट में 26.04 है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में उन्होंने जो दोहरा शतक बनाया है.

वहीं, इंदौर और अहमदाबाद टेस्ट में चोटिल वॉर्नर की जगह टीम में शामिल होने वाले मैथ्यू रेनशॉ को टीम से बाहर रखा जा सकता है. उन्होंने भारत में मध्य क्रम में बल्लेबाजी की थी. वहीं, टीम में कप्तान पैट कमिंस के पसंदीदा मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को भी मौका मिल सकता है. मिशेल स्टार्क टेस्ट मैच के अच्छी रणनीतिकार माने जाते हैं जबकि माना जा रहा है कि जोश हेजलवुड डब्ल्यूटीसी फाइनल तक अपनी चोटों के दौर को समाप्त कर सकते हैं. जोश ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एससीजी में लगी चोट को फिर से उबरने पर भारत का दौरा छोड़ दिया था. जोश एक शानदार टेस्ट गेंदबाज है लेकिन उन्हें मैदान में बने रहने की जरूरत है.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित WTC टीम
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड, टॉड मर्फी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, माइकल नेसर / लांस मॉरिस.

ये भी पढ़ेंः WTC 2023 : फाइनल के पहले डरा रहे हैं आंकड़े, बल्लेबाजों पर ही होगा दारोमदार

नई दिल्लीः आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून के बीच द ओवल में खेला जाएगा. मई के अंत तक आईपीएल की समाप्ती तक दोनों टीमों के पास काफी कम समय होगा. क्योंकि आईपीएल के खत्म होने के 9 दिन बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पास एक बेहतर मौका होगा. क्योंकि उनके कई खिलाड़ी पहले से ही काउंटी क्रिकेट खेलेंगे, जिनमें प्रमुख बल्लेबाज मारनस लेबुस्चगने और स्टीवन स्मिथ शामिल हैं. वहीं, ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल कर सकता है.

वहीं, दिल्ली मैच में फैक्चर कोहनी के उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं. वॉर्नर 17 मार्च से शुरू होने जा रहे भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के भी हिस्सा हैं. वहीं, वॉर्नर का यूके में एक जबरदस्त रिकॉर्ड है. जहां उनका औसत बिना शतक के 13 टेस्ट में 26.04 है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में उन्होंने जो दोहरा शतक बनाया है.

वहीं, इंदौर और अहमदाबाद टेस्ट में चोटिल वॉर्नर की जगह टीम में शामिल होने वाले मैथ्यू रेनशॉ को टीम से बाहर रखा जा सकता है. उन्होंने भारत में मध्य क्रम में बल्लेबाजी की थी. वहीं, टीम में कप्तान पैट कमिंस के पसंदीदा मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को भी मौका मिल सकता है. मिशेल स्टार्क टेस्ट मैच के अच्छी रणनीतिकार माने जाते हैं जबकि माना जा रहा है कि जोश हेजलवुड डब्ल्यूटीसी फाइनल तक अपनी चोटों के दौर को समाप्त कर सकते हैं. जोश ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एससीजी में लगी चोट को फिर से उबरने पर भारत का दौरा छोड़ दिया था. जोश एक शानदार टेस्ट गेंदबाज है लेकिन उन्हें मैदान में बने रहने की जरूरत है.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित WTC टीम
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड, टॉड मर्फी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, माइकल नेसर / लांस मॉरिस.

ये भी पढ़ेंः WTC 2023 : फाइनल के पहले डरा रहे हैं आंकड़े, बल्लेबाजों पर ही होगा दारोमदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.