नई दिल्ली : कहा जाता है कि अगर किसी टीम को टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी है तो उसकी गेंदबाजी में इतना दम होना चाहिए की वह सामने वाली टीम के 20 विकेट (दोनों पारियों के 10-10) विकेट निकाल सके. टीम इंडिया के गेंदबाज नागपुर टेस्ट और दिल्ली टेस्ट में ऐसा करने में सफल रहे नतीजतन टीम इंडिया को दोनों मैचों में शानदार जीत हासिल हुई. लेकिन अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को बुरी तरह से धोया है और भारतीय गेंदबाज इस मैच में फिसड्डी साबित हुए हैं.
मजबूत स्थिति में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
आपको बता दें कि चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी हैं. भारत के गेंदबाज इस मैच में फिसड्डी साबित हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 255 का स्कोर बनाया था. पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (104) और कैमरून ग्रीन (49) रन बनाकर नॉटआउट थे. शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही दोनों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की क्लास लेनी शुरू कर दी.
दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लंच तक कंगारू टीम का स्कोर (347/4) कर दिया. दोनों बल्लेबाज अच्छी बैटिंग कर रहे थे और भारत के सभी गेंदबाज हताश नजर आ रहे थे. भारतीय टीम के खिलाड़ियों के कंधे हर ओवर के बाद गिरते जा रहे थे. फिर 130.2 ओवर में अश्विन ने भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई. उन्होंने कैमरून ग्रीन को 114 रन के निजी स्कोर पर आउट किया और फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर एलेक्स कैरी (0) का विकेट हासिल कर भारत को छठी सफलता दिलाई. शानदार बल्लेबाजी कर रहे ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (180) को चायकाल के बाद पहला ओवर लेकर आए अक्षर पटेल ने पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वो अपना दोहरा शतक बनाने से चूक गए.
फिसड्डी साबित हुए भारतीय गेंदबाज
भारतीय गेंदबाजों के इस मैच में लचर प्रदर्शन करने का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि ख्वाजा जब आउट हुए थे तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (409/8) था. लेकिन भारत के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को भी जल्दी आउट नहीं कर सके. नाथन लियोन (34) और टोड मर्फी (41) ने भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और अपनी टीम का स्कोर 480 रन तक पहुंचा दिया. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुमूल्य 70 रन की साझेदारी की. गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया के बल्लेबाजों से ही अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाई जा सकती है. बता दें कि इस मैच में जीत हासिल करते ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जायेगा.