हैदराबाद: आज यानी 16 मार्च का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास दिन है. इसी ही दिन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर में शतक लगाया था. इस मुकाबले में सचिन ने 147 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली थी. यह शतक सचिन के लिए बेहद खास और महत्वपूर्ण था, जो उनके करियर का बेहद अहम रिकॉर्ड बन गया.
दरअसल, सचिन का यह शतक उनके बल्ले से निकला 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक था और यहां उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी यहां तक नहीं पहुंच पाया है. सचिन का यह रिकॉर्ड आज भी कायम है, जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद मुश्किलों का काम है. सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.
-
#OnThisDay in 2012 🗓️
— BCCI (@BCCI) March 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The legendary @sachin_rt scripted history when he became the only batter in the history of cricket to score 💯 international hundreds. 🔝 👏#TeamIndia pic.twitter.com/O736mqwV7m
">#OnThisDay in 2012 🗓️
— BCCI (@BCCI) March 16, 2022
The legendary @sachin_rt scripted history when he became the only batter in the history of cricket to score 💯 international hundreds. 🔝 👏#TeamIndia pic.twitter.com/O736mqwV7m#OnThisDay in 2012 🗓️
— BCCI (@BCCI) March 16, 2022
The legendary @sachin_rt scripted history when he became the only batter in the history of cricket to score 💯 international hundreds. 🔝 👏#TeamIndia pic.twitter.com/O736mqwV7m
बता दें, सचिन ने जब शतकों का शतक पूरा किया तो वह 38 साल के थे और उन्हें 99वें शतक के बाद 100वें शतक के लिए करीब एक साल का इंतजार करना पड़ा था. सचिन ने साल 2011 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करियर का 99वां शतक जड़ा था.
यह भी पढ़ें: IPL New Rules: लीग के नए नियम जान लीजिए, अब और रोमांचक होगा इस बार का IPL
साल 2012 के मैच की बात करें तो सचिन तेंदुलकर अपने करियर का 462वां वनडे मैच खेलने उतरे थे. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. तेंदुलकर और गौतम गंभीर क्रीज पर उतरे. लेकिन, भारत की शुरुआत थोड़ी ख़राब रही. भारत ने 25 रन पर अपना पहला विकेट खो दिया था.
यह भी पढ़ें: MNS कार्यकर्ताओं ने मुंबई में आईपीएल टीम की बस में की तोड़फोड़
गंभीर के आउट होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली और सुरेश रैना के साथ मिलकर भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया. इसके साथ सचिन तेंदुलकर ने अपना 100वां शतक भी पूरा किया. सचिन ने इस मैच में 147 गेंदों पर 114 रन बनाए थे. सचिन के शानदार शतक और कोहली, रैना के अर्धशतक की मदद से भारत ने बांग्लादेश को 290 रन का टारगेट दिया. हालांकि, सचिन का शतक भारत को यह मैच जीता नहीं पाया था.
दिसंबर 2012 को वनडे और नवंबर 2013 को टेस्ट से अलविदा
क्रिकेट की दुनिया में 24 साल राज करने के बाद 16 नवंबर 2013 को सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी मैच खेला था. ये मैच उनके टेस्ट करियर का 200वां टेस्ट था, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था. जबकि दिसंबर 2012 में उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी वनडे में सचिन तेंदुलकर ने भारत की जीत में 52 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: Test Series: आइए जान लेते हैं, श्रीलंका सीरीज भारत के लिए कितनी खास रही
तेंदुलकर के नाम 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34 हजार 357 रन दर्ज हैं. जहां उन्होंने 100 शतक जमाए. 463 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 18 हजार 426 रन बनाए और 49 शतक जड़े. वहीं 200 टेस्ट मैचों में सचिन के बल्ले से 15 हजार 921 रन और 51 शतक निकले. जबकि एकमात्र टी-20 मैच खेलकर उन्होंने 10 रन बनाए थे.