ETV Bharat / sports

कनाडा के 9 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, U-19 विश्व कप के 2 प्लेट मैच रद्द

कनाडा क्रिकेट टीम में नौ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से दो प्लेट मैच रद्द कर दिए गए हैं.

U-19 World Cup  Corona positive  कनाडा के नौ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव  कोरोना केस  two plate matches cancelled  कनाडा क्रिकेट टीम  खेल समाचार  Sports News
U-19 World Cup
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 12:12 PM IST

टारूबा (त्रिनिदाद): कनाडा के नौ खिलाड़ियों के कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के बाद टीम के आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के प्लेट स्पर्धा के दो मैच शुक्रवार को रद्द कर दिए गए.

कनाडा का स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच रद्द किया गया, जबकि दूसरा मैच युगांडा और पीएनजी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होना था. ये मैच ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में शनिवार और रविवार को होने थे.

यह भी पढ़ें: भारत की अंडर-19 टीम में वासु वत्स की जगह आराध्य यादव

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों को अब पृथकवास में रखा जाएगा, जहां उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जाएगी. कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के कारण कनाडा की टीम के पास मैचों में हिस्सा लेने के लिए पर्याप्त खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे.

यह भी पढ़ें: U-19 WC: पाकिस्तान को हराकर आस्ट्रेलिया सुपर लीग सेमीफाइनल में

बयान के मुताबिक, कनाडा का 29 जनवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ प्लेट प्ले-ऑफ सेमीफाइनल रद्द हो गया है और खेल के नियम के अनुसार स्कॉटलैंड कनाडा की तुलना में बेहतर रन रेट की बदौलत 13वें-14वें प्ले-ऑफ के लिये क्वॉलीफाई कर लेगा. इसके अनुसार, 15वें-16वें स्थान का प्ले-ऑफ भी अब नहीं होगा, जिसमें कनाडा को युगांडा या पीएनजी की टीम से भिड़ना था.

टारूबा (त्रिनिदाद): कनाडा के नौ खिलाड़ियों के कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के बाद टीम के आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के प्लेट स्पर्धा के दो मैच शुक्रवार को रद्द कर दिए गए.

कनाडा का स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच रद्द किया गया, जबकि दूसरा मैच युगांडा और पीएनजी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होना था. ये मैच ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में शनिवार और रविवार को होने थे.

यह भी पढ़ें: भारत की अंडर-19 टीम में वासु वत्स की जगह आराध्य यादव

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों को अब पृथकवास में रखा जाएगा, जहां उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जाएगी. कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के कारण कनाडा की टीम के पास मैचों में हिस्सा लेने के लिए पर्याप्त खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे.

यह भी पढ़ें: U-19 WC: पाकिस्तान को हराकर आस्ट्रेलिया सुपर लीग सेमीफाइनल में

बयान के मुताबिक, कनाडा का 29 जनवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ प्लेट प्ले-ऑफ सेमीफाइनल रद्द हो गया है और खेल के नियम के अनुसार स्कॉटलैंड कनाडा की तुलना में बेहतर रन रेट की बदौलत 13वें-14वें प्ले-ऑफ के लिये क्वॉलीफाई कर लेगा. इसके अनुसार, 15वें-16वें स्थान का प्ले-ऑफ भी अब नहीं होगा, जिसमें कनाडा को युगांडा या पीएनजी की टीम से भिड़ना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.