नई दिल्ली : विश्व के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली बडे- बडे क्रिकेटर के लिए श्रेष्ठ और महान हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने अपने खिलाफ खेले गए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के नाम लिए हैं. लियोन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के सोशल मीडिया हेंडल से बात की. बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने खुलासा किया कि जिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के सामने उन्होंने गेंदबाजी की है वह विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स हैं
-
Nathan Lyon said, "my top 3 against whom I've bowled will be Virat Kohli, Tendulkar and De Villiers". pic.twitter.com/nnRi7jPORA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 1, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Nathan Lyon said, "my top 3 against whom I've bowled will be Virat Kohli, Tendulkar and De Villiers". pic.twitter.com/nnRi7jPORA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 1, 2024Nathan Lyon said, "my top 3 against whom I've bowled will be Virat Kohli, Tendulkar and De Villiers". pic.twitter.com/nnRi7jPORA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 1, 2024
लियोन ने इस सवाल के जवाब में कि आपने किस महान खिलाड़ी के खिलाफ खेला है. लियोन को एक नाम बताने को कहा गया लेकिन उन्होंने तीन खिलाड़ियों को चुना. जवाब में उन्होंने कहा कि 'मैंने किस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिलाफ खेला है यह एक मुश्किल जवाब है. मैंने क्रिकेट के कुछ महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है. मैं आपको तीन नाम दूंगा, वे विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स होंगे.
ऑफ स्पिनर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 23 टेस्ट मैचों में 7 मौकों पर कोहली को आउट किया. लियोन 2011 और 2013 के बीच 6 टेस्ट मैचों में महान सचिन तेंदुलकर को 4 बार आउट करने में कामयाब रहे. 37 वर्षीय खिलाड़ी ने टेस्ट में भारत के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों में 121 विकेट लिए थे. उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/50 भी बेंगलुरु में भारत के खिलाफ आया था. इस बीच लियोन 12 मौकों पर सिर्फ 2 बार एबी डिविलियर्स को आउट कर पाए.
बता दें कि नाथन लियोन ने पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया 3 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी पिंक टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है और टीम की नजर मेहमानों पर पूरी सीरीज जीतने पर होगी. डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने घरेलू मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे.