नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तीन साल पहले संन्यास ले चुके एमएस धोनी फिलहाल आईपीएल के लिए खेलते रहेंगे. वह आईपीएल 2023 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने रहेंगे. लेकिन वो जॉबर्ग सुपर किंग्स (जेएसके) के साथ नहीं जुड़ सकते हैं. जेएसके इंडिया सीमेंट की फ्रेंचाइजी है जो साउथ अफ्रीका में SA20 क्रिकेट लीग खेल रही है. फॉफ डु प्लेसिस के अलावा कई दूसरे फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी अपनी दोनों फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं.
विदेशी टीम के साथ नहीं जुड़ सकते भारतीय खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेटर विदेशी लीग में नहीं खेल सकते हैं. उन्हें विदेशी लीग में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह अलग होना होता है. इसलिए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जेएसके (JSK) को कोचिंग नहीं दे सकते. आईपीएल 2023 सीजन धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. उसके बाद वो जेएसके के साथ जुड़ सकते हैं. धोनी आईपीएल के अलावा फिलहाल कोई टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं.
बीसीसीआई के नियम में बंधे खिलाड़ी
बीसीसीआई (BCCI) के नियमों के अनुसार कोई भी भारतीय खिलाड़ी विदेशी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकता है. अगर भारतीय क्रिकेटर विदेशी लीग में खेलना चाहते हैं तो उन्हें आईपीएल सहित भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेना होता है. इसी नियम के कारण एमएस धोनी जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) में कोई भूमिका नहीं निभा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Rohit Break MSD 6s Record : रोहित शर्मा ने तोड़ा माही का ये रिकॉर्ड
गौतम गंभीर हैं सुपरजाइंट्स के ग्लोबल मेंटर
अगर धोनी को जेएसके में कोई भी भूमिका निभानी है तो चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी छोड़नी पड़ेगी. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने महेला जयवर्धने और जहीर खान को वैश्विक पदों पर रखा है. ये दिग्गज एमआई की तीनों टीमों की कोचिंग स्टाफ का नेतृत्व करते हैं. आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर रहे गौतम गंभीर अब ग्लोबल रोल संभाल रहे हैं.